अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुश रखना चाहते हो और इसमें रोमांस बरकरार रखना चाहते हो तो आपको अपनी पत्नी को खुश रखना बेहद जरूरी है। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आप Patni Ko Khush Kaise Rakhe तो इसके लिए आपको आज हमारे इस लेख को पढ़ना होगा।

अगर पत्नी के विचारों और उसके स्वभाव को ठीक से समझ लिया जाए तो उसे खुश करने में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी और आप चुटकियों में अपनी पत्नी को खुश करना सीख जाओगे। फिलहाल हम आपको जो भी टिप्स देने वाले है आप उन्हें लेख में जरूर पढ़ें और फॉलो भी करें इसके लिए आपको लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना है और इसे शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ना है।
- पत्नी को कैसे खुश रखे
- 1. रोमांटिक शब्दों से दिन की शुरुआत करे
- 2. पत्नी की समस्या को समझने की कोशिश करे
- 3. प्यार से बात करे
- 4. पत्नी को अपना प्यार जताएं
- 5. पत्नी की सुंदरता की तारीफ करे
- 6. पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देते रहे
- 7. 24 घंटे में एक बार गले जरूर लगाएं
- 8. किसी चीज को लेकर बार-बार शिकायत ना करे
- 9. बेडरूम के कामों में भी उनकी हेल्प करे
- 10. पत्नी को बाहर जरूर घुमाने ले जाएं
- 11. पत्नी के ऊपर जल्दी गुस्सा ना करे
- 12. घरेलू कामों में भी उनकी हेल्प करे
- 13. बर्थडे और एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते रहें
- 14. पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करे
- पत्नी को खुश रखने के फायदे
- पत्नी को खुश कैसे रखें? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- Patni Ko Khush Kaise Rakhe [ Video Guide ]
पत्नी को कैसे खुश रखे
पत्नी को खुश रखने के लिए आपको सबसे पहले उससे प्यार से बातचीत करना होगा और उसके फीलिंग को अच्छे से समझ ना आपको आना चाहिए। इसके अलावा आप उसी समय समय पर सरप्राइज देते रहे एवं बाहर घूमने को भी ले जाए इससे पत्नी आसानी से खुश होगी।
इन तरीकों के अलावा भी कई ऐसे महत्वपूर्ण तरीके है जिन्हें अगर फॉलो किया जाए तो आप हमेशा अपनी पत्नी को खुश रखना सीख जाओगे और आपके रिलेशनशिप में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी। पत्नी को खुश रखने के लिए आप नीचे दिए गए और भी कारगर तरीके को ध्यान से पढ़ें और उन्हें इग्नोर ना करें।
1. रोमांटिक शब्दों से दिन की शुरुआत करे
हमें अपने मैरिज लाइफ में अपने दिन की शुरुआत प्यारे से रोमांटिक शब्दों के साथ करनी चाहिए। आप अपनी वाइफ को गुड मॉर्निंग विश करें और हो सके तो गुड मॉर्निंग किस भी उसे दें। इसके अलावा आपको ने आई लव यू जैसे शब्दों के साथ मॉर्निंग विश करें।
अगर आप ऐसा नियमित रूप से करेंगे तो आपकी वाइफ आपसे बहुत ही खुश रहेगी और उसे लगेगा कि शायद आप उसकी कद्र करते है और उससे आप प्यार भी करते है। इसीलिए आपको प्रतिदिन अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत रोमांटिक शब्द के साथ करनी चाहिए ताकि आपका पूरा दिन रोमांटिक और खुशहाल रूप में बीते।
2. पत्नी की समस्या को समझने की कोशिश करे
अक्सर मर्द औरतों की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते है या फिर उनको कोई मायने ही नहीं देते है। कभी भी महिलाएं उनको चाहे जितनी भी समस्या हो वह अपने पति से या फिर किसी अन्य से इसके बारे में बात नहीं करती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि की समस्या की वजह से किसी अन्य को परेशानी हो। ऐसा उनका सोचना होता है पर आपको तो ऐसा नहीं सोचना चाहिए ना।
आपको अपनी वाइफ की समस्या को समझना चाहिए और अगर हो सके तो उसकी समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले उसकी समस्या की जड़ तक जाएं और जरूरत पड़ने पर उनका पूरा सहयोग करें। जब इस प्रकार से आप अपनी वाइफ का ध्यान रखेंगे तो आपकी वाइफ भी आपको खुश रहेगी।
3. प्यार से बात करे
हमें सभी से प्यार से बात करना चाहिए और अगर आप अपने वाइफ को खुश रखना चाहते है तो आप अपने वाइफ के साथ प्यार से बातचीत करें और प्यार से ही पेश आए। पति पत्नी के रिश्ते में केवल प्यार ही होना चाहिए और सभी चीजें प्यार से जब होती है तो एक दूसरे के बीच प्यार भी बढ़ता है।
इसीलिए आपको अपनी वाइफ को बुलाना है या फिर से कोई बातचीत करनी है तो आप प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल करें ऐसा करके आप उन्हें इंप्रेस तो करेंगे ही साथ ही आपकी वाइफ आपके इस रवैया से भी काफी खुश रहेगी।
4. पत्नी को अपना प्यार जताएं
सामने हो या फिर मोबाइल फोन पर आपको अपने पत्नी से हमेशा कहते रहना चाहिए कि आप उनसे प्यार करते है और हमेशा करते ही रहेंगे। ऐसा कहने पर वाइफ को बहुत ही अच्छा लगता है और वाइफ आपसे खुशी रहेगी।
यह बहुत ही छोटी छोटी बातें है परंतु अगर इनका इस्तेमाल अपने वास्तविक जीवन में किया जाए तो हम अपने परिवार के सभी सदस्यों को कुछ रख सकते है और साथ में अपने वाइफ को भी खुश रख सकते है।
अगर आप अपने वाइफ को खुश रखना चाहते है तो आप हमेशा उनसे कहते रहिए कि आप हमसे प्यार करते है और हमेशा करते रहेंगे। ऐसा करके आप अपने पति पत्नी के रिश्ते में प्यार भी बरकरार रख पाएंगे।
😊😊नोट कीजिये – क्या आप अपनी वाइफ को बेडरूम में खुश रखना चाहते हैं? तो मुझे लगता है आपको एक बार जरूर हमारा पोस्ट वाइफ को बेडरूम में कैसे खुश रखें? को जरूर पढ़ना चाहिए जो आपको इसमें हेल्प देगा।
5. पत्नी की सुंदरता की तारीफ करे
जब पति अपने वाइफ की तारीफ करते है और उनकी सुंदरता का गुणगान करते है तो पत्नी लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है। इसीलिए आपको अपनी वाइफ को खुश रखने के लिए उसकी सुंदरता की तारीफ करती रहनी चाहिए। जब आप अपनी वाइफ की सुंदरता की तारीफ करेंगे तो वह बहुत ही खुश हो जाती है और उन्हें लगने लगता है कि शायद उनकी सुंदरता पर उनके पति अच्छे से ध्यान देते हैं।
आपके द्वारा दिए गए इस कंपलीमेंट से वाइफ खुश होने के साथ-साथ आपको हमेशा ही सुंदर दिखाने का प्रयास करती रहेगी और ऐसे आपके बीच में हमेशा प्यार बना रहेगा। वाइफ को खुश रखने के लिए उसकी सुंदरता की तारीफ करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। हर किसी को सुंदरता की तारीफ दूसरे की मुंह से सुनना बहुत ही पसंद होता है और इसीलिए हम आपको अपनी वाइफ को खुश करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए बता रहे हैं।
6. पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देते रहे
आप सोचिए जब आपको कोई गिफ्ट देता है तो आपको कितना अच्छा लगता होगा ना। इसीलिए अगर आप अपने वाइफ को हमेशा खुश रखना चाहते है या फिर यूं कहें कि उन्हें खुश देखना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आवश्यकता अनुसार या फिर आप अपने बजट अनुसार उन्हें हमेशा समय-समय पर गिफ्ट देते रहना चाहिए।
वाइफ भी अपने पति को गिफ्ट देकर उन्हें इंप्रेस करना जाती है और यही तरीका आप उन को खुश रखने के लिए भी अपना सकते है। आप अपनी वाइफ की जरूरत और आवश्यकता अनुसार समय-समय पर उसे छोटा बड़ा गिफ्ट देते रहे ताकि आपकी वाइफ आपसे हमेशा खुश रहे और उसे ऐसा लगे कि आप उसकी जरूरतों को समझते है और ऐसा करने पर आपकी वाइफ आपको और भी ज्यादा वैल्यू प्रदान करेगी।
7. 24 घंटे में एक बार गले जरूर लगाएं
जब एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को गले लगाता है तो उनके बीच ऐसा करने पर प्यार बढ़ता है। इतना ही नहीं गले लगाने से दिल कर दिल से कनेक्शन जुड़ता है और एक दूसरे के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। अगर आप किसी को इंप्रेस कैसे करें? सोच रहे है तो सबसे पहले आप उसे प्यार से गले लगाएगी और फिर देखिए कैसे वह आपसे इंप्रेस होता हैं।
अगर आप अपनी वाइफ को खुश रखना चाहते है तो दोस्तों आपको 24 घंटे में एक बार जरूर अपने वाइफ को प्यारा सा हग देना चाहिए ऐसा करके आप उनसे अपना प्यार जताते है और आपकी वाइफ को भी बहुत ही अच्छा फील होता है। एक रिसर्च के अनुसार पता चला है कि जब हम किसी को गले से लगाते है तो हमारे अंदर सामने वाले के प्रति सकारात्मक सोच पैदा होती है और हम उससे प्यार जता पाते हैं।
8. किसी चीज को लेकर बार-बार शिकायत ना करे
दोस्तों किसी भी रिश्ते में शिकवा शिकायत तो एक अच्छे रिश्ते की बुनियाद होती है परंतु हमें बार-बार किसी भी चीज को लेकर किसी भी व्यक्ति के साथ उसकी शिकायत बार-बार करते रहना नहीं चाहिए। जब हम किसी भी चीज को लेकर बार-बार किसी व्यक्ति के साथ या फिर किसी अपने के साथ शिकायत करते रहते है तो उसे यह चीज बहुत ही ज्यादा इरिटेट करने लगती हैं।
अगर आपकी वाइफ से कोई अनजाने में गलती हो जाए तो आपको उसे माफ कर देना चाहिए और बार-बार उससे उसके द्वारा हो गई गलतियों का बार-बार शिकायत नहीं करना चाहिए और ना ही मजाक उड़ाना चाहिए। थोड़ी बहुत गलती होने पर आप अपने वाइफ को समझा सकते है ना कि उससे बार-बार इस बात की शिकायत करते रहे कि तुम से गलती हुई है और तुमने जानबूझकर गलतियां की हुई है। ऐसा बिल्कुल भी ना करें और वाइफ से बार-बार शिकायत ना करें। जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी वाइफ भी आपको समझेगी और आपसे प्यार करेगी।
9. बेडरूम के कामों में भी उनकी हेल्प करे
जब रात में महिलाएं घरों के पूरे काम को निपटा कर अपने बेडरूम में रिलैक्स करने के लिए और सोने के लिए आती है तो उस दौरान भी उन्हें कुछ बेडरूम के छोटे बड़े काम करने होते है और तब जाकर कहीं वह आराम कर पाती है और चैन की नींद ले पाती हैं।
हस्बैंड लोग तो खाली होकर सीधे अपने बेडरूम में चले जाते है तो मेरे दोस्त अगर आपको अपनी वाइफ को खुश रखना है तो आपको अपनी वाइफ का इंतजार नहीं करना है बल्कि आप अगर फ्री हो तो नियमित रूप से बैडरूम के छोटे बड़े काम को खुद निपटाया करें।
आप बेडरूम में बिस्तर बना सकते है और बिस्तर को ठीक से अरेंज कर सकते है इन्हीं प्रकार के छोटे बड़े बेडरूम के काम को आप निपटा कर रखें ताकि आपकी वाइफ जब आए तो आपसे इंप्रेस हो जाए। अगर इस प्रकार के काम हस्बैंड थोड़ी बहुत करते रहते है तो वाइफ को बहुत ही अच्छा लगता है और आपकी वाइफ आपसे कुछ भी रहती हैं।
10. पत्नी को बाहर जरूर घुमाने ले जाएं
आपको अपने पत्नी को समय-समय पर कहीं बाहर घुमाने के लिए ले जाना चाहिए क्योंकि वह बेचारी तो दिन भर घर में काम में इतने ज्यादा बिजी होती है कि उन्हें बाहर घूमने का मन में ख्याल भी नहीं आता है और अगर आता भी है तो वह आपकी व्यस्तता को देखकर आपसे यह बात कहने में संकोच करने लगती है।
अगर आप अपने वाइफ को खुश रखना चाहते है तो आप उसे खाली समय निकालकर कहीं बाहर घुमाने जरूर ले जाए। ऐसा करके आप अपने एक दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम भी निकाल पाएंगे और आप दोनों लोगों को ही अच्छा लगेगा। आप काम के लिए ज्यादा समय बाहर ही रहते है और केवल महिलाएं ही घर में अपना अत्यधिक समय व्यतीत करती है। इसीलिए आपको अपनी वाइफ को बाहर घुमाने ले जाना चाहिए और ऐसा करके आप अपनी मैरिज लाइफ को खुशहाल भी बना सकते है और अपने वाइफ को भी खुश रख सकते हैं।
11. पत्नी के ऊपर जल्दी गुस्सा ना करे
अगर वाइफ से कोई गलती हो जाए तो उनके ऊपर चिल्लाना नहीं चाहिए और ना ही गुस्सा करना चाहिए। आपको उन्हें माफ कर देना चाहिए और हो सके तो जल्दी वाइफ पर किसी भी बात पर गुस्सा ना करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रहेगा और आपकी बीवी भी आपसे खुश नहीं रहेगी।
आपको अपनी वाइफ को खुश रखने के लिए उनसे गुस्सा या फिर झगड़ा लड़ाई नहीं करनी चाहिए और ध्यान रहेगी अगर आपकी वाइफ से कोई गलती हो जाए तो आप उसे माफ कर दें। ऐसा करके आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते है और इतना ही आप अपनी वाइफ को भी इस तरीके से खुश रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
12. घरेलू कामों में भी उनकी हेल्प करे
अक्सर शादीशुदा महिलाएं घर में अकेले ही काम करती रहती है और वह खुद सोचती है कि उनका काम में कोई अगर हाथ बटाटा तो बहुत ही अच्छा रहता परंतु यह बात सिर्फ वह अपने मन में ही दबा कर रखती है। इसीलिए मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप खाली हो तो ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ा बहुत अपने वाइफ के घरेलू काम में आपको हेल्प करनी चाहिए। ऐसा करके आप अपनी वाइफ को खुश रख सकते हैं।
वैसे वाइफ लोग तो अपने हस्बैंड को घरेलू कामों में हेल्प लेना नहीं चाहती है परंतु अगर आप थोड़ा जबरदस्ती करके उनके घरेलू काम में उनका हाथ बटाएंगे तो उन्हें बहुत ही अच्छा लगेगा और देखिए आपकी वाइफ कैसे आपसे खुश रहती हैं।
13. बर्थडे और एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते रहें
अगर आपकी वाइफ को अपना बर्थडे मनाना अच्छा नहीं लगता है तो कोई बात नहीं जिस दिन आपकी वाइफ का बर्थडे हो आप उन्हें कोई स्पेशल गिफ्ट करें और इतना ही नहीं रात को उठकर प्यारी सी स्माइल के साथ अपने वाइफ को बर्थडे विश करें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको अच्छा लगेगा ही और साथ में आपकी वाइफ भी आपसे बहुत खुश रहेगी।
इतना ही नहीं आपको अपने मैरिज एनिवर्सरी को अपनी वाइफ के साथ मिलकर मनाना चाहिए और प्यार से इस दिन वाइफ को कुछ एनिवर्सरी गिफ्ट करना चाहिए। मैरिज एनिवर्सरी मनाने पर वाइफ को बहुत ही अच्छा लगता है और यहां तक कि हमें लगता है कि आपको भी अच्छा लगता होगा। अगर आप यह दो चीजें अपने वाइफ के साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे ना तो आपकी वाइफ हमेशा आपसे खुश रहेगी।
14. पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करे
हर पत्नी की चाहत होती है कि वह अपने पति से अपने लिए थोड़ा बहुत समय तो जरूर पाए। अगर आप अपनी वाइफ को खुश रखना ही चाहते है और उसे खुश देखना चाहते है तो मेरे प्यारे दोस्तों आपको अपनी वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए। जब हस्बैंड अपने वाइफ को पूरा क्वालिटी टाइम देता है तब दुनिया की सबसे बड़ी खुशी छोटी लगती है और बड़े से बड़ा गिफ्ट भी क्वालिटी टाइम के आगे कोई वैल्युएबल नहीं रहता।
इसीलिए मेरे प्यारे दोस्त आज के समय में शादीशुदा जीवन को अगर खुशहाल रखना है तो आपको अपनी वाइफ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना ही होगा और इससे आपकी वाइफ भी आपसे बहुत खुश रहेगी और आपका रिश्ता हमेशा ऐसे ही मुस्कुराता हुआ आगे बढ़ता रहेगा।
पत्नी को खुश रखने के फायदे
अगर मेरे दोस्त आप अपनी वाइफ को खुश रखने में सफल रहते है तो आपको इसके बहुत सारे फायदे देखने को मिलने वाले है जो कि इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं।
पत्नी को खुश कैसे रखें? से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
नाराज पत्नी को कैसे खुश करें?
नाराज पत्नी को खुश करने के लिए आप उसे सरप्राइज गिफ्ट दें और वह भी उसके मनपसंद का साथी साथ गिफ्ट देने के बाद आप उसे सॉरी भी बोले।
पत्नी का दिल कैसे जीते?
पत्नी का दिल जीतने के लिए आप कभी भी उससे रूडली बात ना करें और अगर आप कभी भी फ्री हो तो घर के कामों में भी उसकी हेल्प करें इससे आप पत्नी का दिल जीत सकते हैं।
रात में पत्नी को प्रभावित कैसे करें?
अपने बेडरूम का माहौल रोमांटिक बनाएं और साथ ही साथ अपने पत्नी के साथ कुछ रोमांटिक एक्टिविटी करें एवं रोमांटिक वीडियोस या फिर मूवी भी देखें।
Patni Ko Khush Kaise Rakhe [ Video Guide ]
निष्कर्ष
आज के इस महत्वपूर्ण लेख में पतियों को Patni Ko Khush Kaise Rakhe के बारे में बेस्ट टिप्स प्रदान किया है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए जरूर सहायक साबित हुई होगी।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले ताकि उनकी भी हेल्प हो सके एवं किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए या सपोर्ट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं।
your article so amazing and informative. Your writing skill is also very well. Your article is really addictive. Keep posting. keep sharing the knowledge. I love to read your articles.
Your artical very well ,and your writing skill is good and attractive.
thanks, sir👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍