रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लव बाइट करना कोई बड़ी बात नहीं है। आपने जरूर कभी न कभी लव बाइट के बारे में सुना होगा और शायद किया अभी को परंतु जिन लोगों ने इसके बारे में सुना नहीं और ना ही किया है तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो।
Love Bite Kaise Kare के बारे में आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है। एक रिसर्च में पाया गया है कि 10% लोग रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लव बाइट करते ही है परंतु उन्हें लव बाइट करने का सही तरीका मालूम नहीं होता और वह अपने पार्टनर को लव बाइट देने के बजाय दर्द देते हैं।
लव बाइट करने का सही तरीका क्या है?, लव बाइट क्यों जरूरी है और अगर आपको लव बाइट मिला है तो इसका निशान कैसे छुड़ाएं? जैसी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।
लव बाइट क्या होती है
जिस जगह पर पतली स्किन होती है उसी जगह पर लोग रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लव बाइट करते है। खून जमने के निशान जैसा दिखाई देने वाला ही लव बाइट कहलाता है इसे एक पार्टनर अपने पार्टनर को थोड़ा तेज किस कर के निशान देता है और यह बैगनी या लाल रंग का हो सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो रोमांटिक होने के दौरान आप अपने पार्टनर को जब उसके किसी संवेदनशील स्किन पर चूसते हुए किस करते हो और लंबे समय तक करते हो तब आपके पार्टनर के उस स्क्रीन पर जहां पर आप किस कर रहे हो एक निशान बन जाता है और यही निशान लव बाइट कहलाती है।
लव बाइट क्यों जरूरी है
कई लोग इसलिए रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को लव बाइट देते है ताकि उनका पार्टनर अगर उनसे दूर भी हो तो उसे लव बाइट का दर्द आप की याद दिलाता रहे और यह मीठा मीठा दर्द होता है जो प्यार में सभी को लव बाइट देने पर होता है।
बेसिकली लव बाइट इसलिए जरूरी है ताकि आपका पार्टनर आपको कभी भूल ना पाए और लव बाइट इसलिए भी दिया जाता है कि आप अपने प्यार की निशानी अपने पार्टनर को देना चाहते है इतना ही नहीं कहते है कि लव बाइट देने से प्यार गहरा होता है और पार्टनर के बीज बॉन्डिंग भी बढ़ती है।
लव बाइक कैसे करे

लव बाइट या हिकी करने के दौरान आप अपने पार्टनर को कस के गले लगाते हो और किसी ऐसी संवेदनशील स्क्रीन पर किस करते हो जो पतली होती है और किस को चूसते हुए करते हो फिर ऐसा लंबे समय तक करने पर जो निशान बनता है वही लव बाइट कहलाता है।
चलिए अब हम आपको आगे सही तरीके से लव बाइट करने के कुछ तरीकों के बारे में बताते है अगर आपने कभी भी अपने पार्टनर को लव बाइट नहीं किया है तो आपको नीचे दी गई जानकारी को जरूर फॉलो करना चाहिए।
1. पार्टनर की सहमति पूछें
यदि आपको अपने पार्टनर को लव बाइट करना ही है तो सबसे पहले आपको इसकी सहमति उससे पूछ लेनी चाहिए। यदि आपका पार्टनर भी सहमत होता है तो आप अपने पार्टनर को आसानी से लव बाइट कर सकते हो।
2. सही लोकेशन का चुनाव करे
कहीं पर भी लव बाइट करना अच्छा नहीं होता और आपका पार्टनर भी इसके लिए हर जगह कंफर्टेबल नहीं होगा इसीलिए यदि आपका पार्टनर लव बाइट करने के लिए तैयार हो तो आपको लव बाइट करने के लिए सबसे पहले सही लोकेशन का चुनाव करना है और ध्यान रहे लोकेशन से प्राइवेट होनी चाहिए।
3. सबसे पहले फोरप्ले करे
जब आपका पार्टनर लव बाइट करने के लिए सहमत हो जाए तब आपको सबसे पहले थोड़ा समय के लिए फोरप्ले करना चाहिए तुरंत ही अपने पार्टनर को लव बाइट देना सही नहीं है क्योंकि आप और आपका पार्टनर इसे इंजॉय नहीं कर पाओगे। इसीलिए थोड़ा सा फोरप्ले करना जरूरी है।
4. थोड़ा किसिंग भी जरूर करे
अब आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा सा किसिंग करना जरूरी है किसिंग करने से रोमांस धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और आप एक दूसरे के साथ अतरंग होने के लिए भी तैयार रहते हो और इसी समय लव बाइट देने की शुरुआत आप आसानी से कर सकते हो इसीलिए थोड़ा किसिंग भी जरूर करें।
5. अब लव बाइट कर दे
अंतिम में आपको अपने पार्टनर को लव बाइट करना है ध्यान रहे लव बाइट करने के दौरान आप कोई भी जल्दबाजी ना करें और ध्यान से अपने पार्टनर को लव बाइट करें एक बार आप अपने पार्टनर से पूछो कि उसे लव बाइट किस जगह पर चाहिए फिर आप उसी जगह लव बाइट करें।
लव बाइट का निशान कैसे छुड़ाएं
लव बाइट का निशान छुड़ाने के लिए आपको एक ठंडा चम्मच लव बाइट के निशान पर दबाकर रखना है इससे सूजन और दर्द कम हो गई जिससे निशान कम होगा या फिर आप एलोवेरा को भी यूज कर सकते हो इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो दर्द और सूजन को कम करते हैं।
इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तरीके जिनके उपयोग से आप लव बाइट का निशान रिमूव कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ना है और सभी उपयोगी तरीके को फॉलो करना है।
- अगर आप लव बाइट को हटाना चाहते हो तो इसे तुरंत हटा नामुमकिन नहीं है परंतु इस के निशान को जरूर हल्का किया जा सकता है इसके लिए आप हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें।
- लव बाइट के निशान को कम करने के लिए आप केले के छिलके से निशान की जगह पर धीरे-धीरे मसाज करें इससे लव बाइट का निशान कम होगा।
- लव बाइट के निशान को दूर करने के लिए या फिर हल्का करने के लिए आप अनानास का इस्तेमाल कर सकते हो। अनानास की तासीर ठंडी होती है इसीलिए आप छोटे-छोटे इसके पीस को काट के निशान की जगह पर मले।
- इसके अलावा आप चाहे तो आइस क्यूब का इस्तेमाल करके भी आप इस के निशान को कम कर सकते हो।
लव बाइट करने के फायदे
चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे लव बाइट देने के कुछ फायदों के बारे में भी बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरूर पढ़ें।
- लव बाइट करने पर पार्टनर को अच्छा लगता है।
- रोमांस के दौरान लव बाइट उत्तेजित करने में सहायक होता है।
- इससे पार्टनर आसानी से आपको भूल नहीं पाएगा।
- दोनों के बीच नज़दीकियों को और भी बढ़ा सकता है।
- लव बाइट प्यार में डूबे होने का संकेत होता है।
लव बाइट से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
Q. लव बाइट का निशान कितने दिन तक रहता है?
लव बाइट का निशान लगभग 1 हफ्ते तक रह सकता है।
Love Bite Kaise Kare Video
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Love Bite Kaise Kare के बारे में विस्तार पूर्वक से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपके लिए जरूर उपयोगी और सहायक साबित हुआ होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें।