जब लड़कियों से बात करने की बारी आती है तो उस वक्त लड़कों को समझ में नहीं आता क्यों उनसे किस विषय पर बात करें या फिर उस वक्त क्या ऐसा बोले कि लड़की उस विषय पर लगातार बात करने के लिए अपना इंटरेस्ट बनाए रखें। हमने लड़कों की इसी समस्या को समझते हुए आज के इस महत्वपूर्ण लेख में Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topic के बारे में एक से बढ़कर एक टिप्स प्रदान किया है।
अगर लड़कियों से सही टॉपिक पर बात किया जाए और उनके इंटरेस्ट का है तो लड़की आपसे लंबे वक्त तक बात कर सकती है और उसे बोरिंग भी नहीं लगेगा। यहां पर आपको ऐसे सभी लड़कियों से बात करने के टॉपिक के बारे में पता चलेगा जो लड़कियों के इंटरेस्ट के हिसाब से सोच कर बताया गया है इसीलिए आप लेख में दी गई जानकारी बिल्कुल मिस ना करें और इसे ध्यान से अंतिम तक जरूर पढ़ें।
- लड़कियों से किस टॉपिक पर बात नहीं करनी चाहिए
- लड़कियों से बात करने के टॉपिक
- 1. उनके जिंदगी के अनुभव के बारे में
- 2. लड़कियों के जुनून के टॉपिक पर बात करें
- 3. प्रकृति के टॉपिक्स पर बात करें
- 4. उनके भविष्य के बारे में बातें करें
- 5. लव टॉपिक पर बात करें
- 6. घूमने फिरने के टॉपिक पर बात करें
- 7. फेवरेट मूवी और सॉन्ग के बारे में बात करे
- 8. खाने-पीने के टॉपिक्स पर बात करें
- 9. उसके लाइफ के प्रॉब्लम के बारे में बात करे
- 10. लाइफ के बेस्ट एक्सपीरियंस के बारे में बात करे
- 11. उनके सपनों के बारे में बातें करें
- 🤔Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topic – FAQ
- लड़कियों से क्या-क्या बातें करें?
- लड़की का दिल कैसे जीते?
- ऑनलाइन लड़कियों से बात कैसे करते हैं?
- फोन पर लड़कियों से लंबी बातें क्या करें?
- Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topics? [Video]
लड़कियों से किस टॉपिक पर बात नहीं करनी चाहिए
दोस्तों कुछ ऐसे टॉपिक है जिन पर अगर लड़कियों से बात की जाए तो वह बात करना बिल्कुल पसंद नहीं करती और हो सकता है आपके ऊपर गुस्सा भी हो जाए इसीलिए आपको इसके बारे में भी जाना जरूरी है और आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरूर पढ़ें।
- आप उनके एक्स के बारे में उनसे बात बिल्कुल ना करें।
- उसके फाइनेंसियल बैकग्राउंड के बारे में ना पूछें।
- लड़की से ज्यादा पर्सनल जानकारी के बारे में बात ना करें।
- लड़की से उसकी मम्मी से संबंधित प्रश्न ना करें।
- कभी भी लड़की से ब्रेकअप के टॉपिक के ऊपर बात ना करें।
लड़कियों से बात करने के टॉपिक
अगर लड़कियों से उनके इंटरेस्ट के हिसाब से किसी टॉपिक पर बात किया जाए तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा। किसी भी लड़की से बात करने से पहले आप उसके इंटरेस्ट को समझें और उसी आधार पर अपनी बात शुरू करें इससे लड़की लंबे वक्त तक आपसे बात करेगी।
ध्यान रहे आपको लड़कियों से केवल ऐसी विषय पर बात करना है जिसे उन्हें कभी बुरा ना लगे और उल्टा उन्हें आपके बात करने के टॉपिक्स पर काफी इंटरेस्ट भी हो। चलिए आप हम आपको आगे लड़कियों से बात करने के कुछ बेहतरीन टॉपिक के बारे में बताते है और इसके लिए आप नीचे बताए गए लड़कियों से बात करने टॉपिक को ध्यान पूर्वक से पढ़ें।
1. उनके जिंदगी के अनुभव के बारे में
अगर आपको लड़कियों से बात करने में अच्छा लगता है तो सबसे पहले आपको लड़कियों के अनुभव को समझना होगा जब आप लड़की के अनुभव को समझ लेते हो तो आप अच्छी-अच्छी बातें कर पाओगे जिससे कि लड़की आप से खुश होकर अपने लाइफ से संबंधित बातें बताने लगेगी और आप इस तरीके से उस लड़की का दिल जीत सकते हो।
2. लड़कियों के जुनून के टॉपिक पर बात करें
अगर लड़कियों से कोई पूछता है कि तुम्हें किस चीज का सबसे ज्यादा जुनून है और तुम क्या करना चाहती हो? तो लड़कियां इस विषय पर लड़कों से काफी खुलकर के बात करना पसंद करती है। लड़कों को भी इस टॉपिक पर बात करना काफी अच्छा लगता है। इस विषय पर लड़की से बात करके आप उसे इंप्रेस कर सकते हो और उसका दिल जीत सकते हो।
यह भी पढ़ें
3. प्रकृति के टॉपिक्स पर बात करें
लड़कियों को प्राकृतिक को जानने और उसके बारे में बातें करने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है। नेचुरल ब्यूटी के बारे में लड़कियों को बात करने में बहुत इंटरेस्ट होता है। आप चाहो तो लड़कियों से नेचुरल ब्यूटी के बारे में बातें कर सकते हो और हो सके तो उनके साथ किसी नेचुरल प्लेस पर जाकर इस प्रकार की बातें करें उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छी फीलिंग आएगी।
4. उनके भविष्य के बारे में बातें करें
हर कोई भविष्य के बारे में प्लानिंग नहीं करता और ना ही इस पर चर्चा करता है। यदि आप लड़कियों से बात करने का कोई टॉपिक ढूंढ रहे हो और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप उनसे किस टॉपिक पर अच्छे से बात करो ताकि वह आपसे इंप्रेस भी हो जाए तो आप उनसे उनके भविष्य से संबंधित विषय पर बातचीत कर सकते हो।
अगर वे खुद को सहज महसूस करेगी तो वह खुलकर इस विषय पर आप से बात करना पसंद भी करेगी और आप हो सके तो उसके भविष्य की प्लानिंग के बारे में जानकर या फिर उस पर बात करके उसे सही मशवरा भी प्रदान करें इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह आपसे काफी इंप्रेस भी होगी।
5. लव टॉपिक पर बात करें
कई सारी लड़कियों को लव टॉपिक पर बात करने में काफी ज्यादा इंटरेस्ट होता है। आप जिस किसी भी लड़की से बात करना चाहते हो सबसे पहले पता करने की कोशिश करें कि वह आपसे क्या लव टॉपिक पर बात करने में इंटरेस्टेड है या फिर नहीं यदि उन्हें लव टॉपिक पर बात करने में अच्छा लगता होगा तो आप सबसे पहले थोड़ा बहुत किसी और विषय पर बातें करें फिर आप उनसे लव टॉपिक्स पर भी बात करना शुरू करें।
किसी भी लड़के को किसी भी लड़की से सीधे लव टॉपिक्स पर बात करना शुरू नहीं करना चाहिए बल्कि हमें लड़कियों से किसी और विषय पर बात करने की शुरुआत करनी चाहिए फिर यदि लड़की इस प्रकार की बातों में इंटरेस्ट रखती हो।
तो ही हमें धीरे-धीरे लव टॉपिक पर बात करना शुरू करना चाहिए यदि उसे इस विषय पर बात करना अच्छा लगता होगा तो भी आपसे खुलकर बातें करेगी और आप उसकी बातों में अपनी सहमति भी जताएं इससे वह आपसे और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी और आगे हमेशा आपसे बात करने की कोशिश भी करने लगेगी।
यह भी पढ़ें
6. घूमने फिरने के टॉपिक पर बात करें
लड़कियों को अगर घूमने फिरने के टॉपिक पर बात करने के लिए कहा जाए तो वह सबसे आगे आ जाएंगी। लड़कियों को घूमने फिरने से संबंधित किसी भी टॉपिक पर बात करने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है और वे चाहती भी है कि उनसे कोई इस विषय पर बातचीत करें।
अगर आपने अपनी गर्लफ्रेंड तो या फिर किसी भी लड़की से बात करने के टॉपिक्स क्लास रहे हो तो आप उससे घूमने फिरने के विषय पर जरूर बातें करें और अगर वह इसमें अपना और भी इंटरेस्ट दिखाती है तो आप उससे पूछा कि तुम्हें किस जगह पर घूमने का सबसे ज्यादा मन करता है और अगर वह आपसे अपनी फेवरेट घूमने फिरने की फेवरेट जगह बताती है।
और अगर आपके लिए पॉसिबल हो तो आप वहां पर उसे घूमने के लिए ले जाओ घूमने फिरने के टॉपिक पर बात करने के साथ-साथ यदि आप उसे उसकी फेवरेट लोकेशन पर ले जाओगे तो उसे काफी ज्यादा अच्छा लगेगा और वह लड़की आपकी दीवानी हो जाएगी।
7. फेवरेट मूवी और सॉन्ग के बारे में बात करे
अगर आप लड़की का दिल जीतना चाहते हो या फिर आप उसके बारे में उसके पसंद नापसंद को समझना चाहते हो तब आप लड़की से उसकी फेवरेट मूवी या फिर सॉन्ग के बारे में बातें कर सकते हो। हर लड़की का फेवरेट कोई ना कोई मूवी और सॉन्ग होता ही है जो उसके दिल के काफी ज्यादा करीब होता है।
यदि कोई लड़का पूछता है कि तुम्हें कौन सी मूवी या फिर कौन सा सॉन्ग सबसे ज्यादा पसंद है लड़की इस विषय पर अपनी काफी अच्छी प्रतिक्रिया देना पसंद करती है। आप इसी टॉपिक पर किसी भी लड़की से बात भी कर सकते हो और अपने फेवरेट मूवी और सॉन्ग के बारे में भी उसे बता सकते हो यकीन मानो इस प्रकार के टॉपिक्स पर लड़कियों से बात करने पर उन्हें काफी अच्छा लगता है और साथ ही साथ आपको भी काफी अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें
8. खाने-पीने के टॉपिक्स पर बात करें
लड़कियों को खाने पीने का बहुत ज्यादा जवाब होता है अगर उन्हें किसी रेस्टोरेंट में या फिर किसी ऐसी जगह पर ले जाया जाए जहां पर खाने-पीने की काफी चीजें मिलती हो तो उन्हें बहुत ज्यादा अच्छा लगता है और ऐसा लगता है कि उन्हें कोई जन्नत में ले कर आ गया है।
अगर आप लड़की से पूछोगे कि तुम्हें सबसे ज्यादा खाने में क्या पसंद है चलो तुम्हें आज मैं वहां पर ले चलूं और तुम्हारी फेवरेट चीज तुम्हें खिलाओ तो लड़की काफी ज्यादा खुश हो जाएगी। आप इस विषय पर उससे बातचीत करके उसके फेवरेट रेस्टोरेंट।
या फिर फेवरेट डिश को खिलाने के लिए ले जाएं यकीन मानिए इस विषय पर लड़की आपसे बात करने में भी अपना काफी इंटरेस्ट दिखाएगी और अगर आप उसे कहीं लेकर खाने के लिए ले जाओगे तो उसे काफी अच्छा भी लगेगा और वह आपसे काफी इंप्रेस भी हो जाएगी।
9. उसके लाइफ के प्रॉब्लम के बारे में बात करे
लड़कियों के जीवन में बहुत सारी समस्याएं रहती है परंतु उनसे उनकी प्रॉब्लम के बारे में कोई बात नहीं करता या फिर यूं कहें कि उनसे कोई बात करना चाहता ही नहीं है। अगर आप किसी लड़की से बात करते हो और उससे और भी बातचीत करना चाहते हो तो आप उसे सहज महसूस करा कर उसकी प्रॉब्लम के बारे में जानने की कोशिश करें।
यदि लड़की आपसे अपने प्रॉब्लम के विषय पर बातचीत करना सहज महसूस करेगी तो वो खुलकर अपनी सभी प्रॉब्लम के बारे में आपको बताएगी और आपको उसकी प्रॉब्लम को ध्यान से सुनना है बीच में कोई भी फालतू की बातें ना करें अन्यथा उसे बहुत बुरा भी लग सकता है।
कभी भी लड़कियां किसी के साथ जब अपनी प्रॉब्लम को शेयर करती है तब वह अपनी फीलिंग के साथ अपनी प्रॉब्लम को बताती है इसीलिए उनसे इस दौरान कोई भी अन्य विषय पर बात ना करें और ना ही बीच में बोले। उनकी प्रॉब्लम को ध्यान से सुनने के बाद अगर आपके पास उसका कोई बेस्ट सलूशन है।
या फिर आप उसकी कोई हेल्प इस मामले में कर सकते हो तो करने की पूरी कोशिश करें इससे लड़की को आप से सहानुभूति मिलेगी और वह आपसे काफी खुलकर बातें भी करेगी और साथ ही साथ आपको अपना शुभचिंतक भी समझेगी।
यह भी पढ़ें
10. लाइफ के बेस्ट एक्सपीरियंस के बारे में बात करे
हर किसी के जीवन में कभी कोई ऐसा क्षण आता है जो उसके जीवन का सबसे यादगार अनुभव बन जाता है। यदि आप लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स के बारे में जानना चाहते हो तो आप उनसे उनके अब तक के बेस्ट अनुभव के बारे में बात करें उन्हें इस विषय पर बात करके काफी अच्छा लगेगा।
हालांकि कोई भी लड़की अपने जीवन के सबसे बेस्ट अनुभव को किसी के साथ शेयर नहीं करती है परंतु अगर आप उस लड़की के कुछ ज्यादा ही करीब हो और वे आपसे अपनी बातें शेयर करती है तो वह जरूर अपने जीवन के बेस्ट अनुभव को भी आपके साथ शेयर करना पसंद करेंगी।
11. उनके सपनों के बारे में बातें करें
जीवन में हर किसी व्यक्ति का अपना-अपना कुछ न कुछ सपना जरूर होता है किसी का सपना होता है एक अच्छे घर में रहना, किसी का सपना होता है एक अच्छी नौकरी करना, किसी के सपना होता है एक अच्छी लाइफ स्टाइल को जीना आप किस लड़की से बात करना चाहते हो उसका कोई न कोई सपना जरूर होगा और आप उस विषय पर उससे बातें कर सकते हैं।
अगर वह आपसे अपने सपनों के बारे में बात करना पसंद करती है तो वह आपको अपने सभी सपनों के बारे में बताएगी। अगर आपके सपनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया या फिर सलाह मशवरा उसके साथ शेयर करते हो तो उसे और भी अच्छा लगेगा और इतना ही नहीं इस विषय पर लड़कियों को बात करने में भी काफी ज्यादा अच्छा लगता है उन्हें लगता है कि उनके सपनों के बारे में कोई जानना चाहता है और वे इस पर खुलकर बातें करना भी पसंद करती है बशर्ते कोई उनसे इस विषय पर बात करने की एक बार अपनी तरफ से पहल करें।
यह भी पढ़ें
🤔Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topic – FAQ
लड़कियों से क्या-क्या बातें करें?
अगर आप लड़कियों से बात करना चाहते हो तो सबसे पहले वह क्या करना चाहती है और उसके क्या सपने है उसे किस काम करने में रुचि है इन सभी चीजों के बारे में जानकारी हासिल करें और जब आप ऐसा कर लेते हो तो आप लड़कियों से बहुत ही आसानी से बात कर पाओगे।
लड़की का दिल कैसे जीते?
अगर आप लड़कियों का दिल जीतना चाहते हो तो ऐसे में सबसे पहले आप उसकी तारीफ करें, रोमांटिक बातें
करें और उसकी मदद करें और जब आप ऐसा करते हो बहुत ही आसानी से लड़की का दिल जीत सकते हो।
ऑनलाइन लड़कियों से बात कैसे करते हैं?
आप ऑनलाइन लड़कियों से सबसे पहले उनके बारे में जानने की बातें करें और अपने बारे में भी उन्हें बताएं और साथ ही साथ उनके साथ विनम्रता और मर्यादा में रहकर बातें करें।
फोन पर लड़कियों से लंबी बातें क्या करें?
आप उनसे दिनचर्या के बारे में बात कर सकते हो, किसी फनी मोमेंट के बारे में उनसे बात कर सकते हो, उनके सपनों के बारे में आप बातें कर सकते हो और भी बहुत सारे टॉपिक पर आप लड़कियों से फोन पर लंबी बातें कर सकते हैं।
Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topics? [Video]
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से लड़कों को Ladkiyon Se Baat Karne Ke Topic के बारे में बेस्ट जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपके लिए काफी सहायक और उपयोगी साबित हुई होगी।
यदि जानकारी पसंद आई तो आप इसे दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें।