ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स (13+ Apps) | Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps 2023

यदि आप लड़कियों से बात करने वाले एप्स की तलाश कर रहे है तो आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख में एक से बढ़कर एक Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps के बारे में बताने वाला हूं। यकीन मानिए आज मैं आपको जो भी लड़कियों से वीडियो कॉलिंग या फिर डेटिंग करने वाले ऐप के बारे में बताऊंगा।

Table Of Contents
  1. लड़कियों से बात करने वाला ऐप डाउनलोड – Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps Download 2023
  2. Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps 2023
  3. Truly Madly App Overview
  4. Ladkiyon Se Baat Kaise Kare – Bonus Tip
  5. लड़की से बात करने वाला एप को डाउनलोड कैसे करे
  6. लड़कियों से बात करने के ऐप से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
  7. Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps Video

मैंने उसे खुद भी इस्तेमाल करके सबसे पहले टेस्ट किया है और फिर मुझे अगर उस ऐप पर अच्छा एक्सपीरियंस मिला है तभी मैं इन एप की लिस्ट अपने इस लेख में आप तक लेकर आया हूं। यहां पर हमने ऐप के बारे में जानकारी और उसके फीचर्स एवं उसके यूज करने के तरीकों के बारे में भी बताया है इसीलिए लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें।

लड़कियों से बात करने वाला ऐप डाउनलोड – Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps Download 2023

एप्लीकेशन का नामप्ले स्टोर पर रेटिंगएप्प की साइज़डाउनलोड लिंक
Olive: Live Video Chat App3.8115 MBVideo Chat Olive
Instagram3.952 MBInstagram
Tumile – Live Video Chat4.490 MBDownload
Chamet – Live Video Chat & Meet4.2117 MBDownload
RealU: Hang out, Make Friends4.472 MbDownload
Peachat – Live Video Chat4.530 MBDownload
Honeycam Chat-Live Video Chat3.671 MBDownload
AW – video calls and chat4.415 MBDownload
Livetalk – Live Video Chat4.015 MBDownload
Yalla – Group Voice Chat Rooms4.291 MBDownload
Azar – Video Chat4.0161 MBDownload
tango-Live Stream & Video Chat4.5118 MBDownload

Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps 2023

अब मैं आपको आगे लड़कियों से बात करने के उन्हीं एप के बारे में बताऊंगा जिन्हें मैंने पर्सनल इस्तेमाल किया और मुझे उस का एक्सपीरियंस काफी अच्छा लगा आप ऐसे में टिंडर, चेमेट और लाइव टॉक जैसे लड़कियों से बात करने का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लड़कियों से वीडियो कॉल पर या फिर चैट के माध्यम से बात करने के लिए आप इन ऐप को कैसे इस्तेमाल कर सकते है और इनके क्या फीचर है इनके बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें ताकि आप ऐप का सही इस्तेमाल कर सकें।

1. Olive – Live Video Chat App

आज के समय में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले डेटिंग एप आ चुके हैं, जो कि आपके कुछ इंस्ट्रक्शन पर आपको एग्जैक्ट मैच की सुविधा प्रदान करते हैं। आपको हमारे इस पहले आपके अंदर सभी प्रकार की एडवांस लेबल वाली डेटिंग एप की फैसिलिटी मिल जाती है जो कि शायद ही किसी अन्य ऐप में आपको इसके मुकाबले देखने को मिले। 

मैंने आपको पर्सनली इस्तेमाल किया और मुझे इसमें एक से बढ़कर एक अपने अनुसार लड़कियों से बात करने का फीचर प्राप्त हुआ जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद आया। आप इस ऐप को आसानी से बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी एक एक्साइटमेंट डेटिंग जर्नी को शुरू कर सकते हैं।

Olive App Overview

App Name Video Chat Olive
App Install 5M+
OS/PlatformBoth
Total Review25.9K
App DeveloperOlive Team

Olive App को कैसे यूज करें

  • सबसे पहले इस ऐप को आईओएस और एंड्रॉयड ऐप स्टोर में जाकर के अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  • कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आपके अंदर अपना अकाउंट बना ले।
  • अब आप सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
  • ऐप में दिए गए सभी ऑप्शन को एक एक बार इस्तेमाल करके देखें।
  • इस प्रकार से आप इस ऐप को यूज करना सीख जाएंगे।

My Opinion: ऐप की सबसे बड़ी खासियत है, कि यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने में आसान है और आप इसे 100% फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो और अपनी डेटिंग जर्नी को शुरू कर सकते हो। मुझे इस एप्लीकेशन के अंदर पर्सनली काफी अच्छे ऑप्शन देखने को मिले इसीलिए मैं अपनी तरफ से इस ऐप को आपको जरूर रिकमेंट करना चाहूंगा।

2. Instagram

ladkiyon se baat karne wala app
ladkiyon se baat karne wala app

दोस्तों अगर आप सोच रहे हो कि इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया ऐप है, तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हो आज के समय में आप इसे डेटिंग ऐप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप खुद सोचिए कि इंस्टाग्राम के कुल 1 बिलियन यूजर है, इसका मतलब यह है कि यहां पर अनेकों लड़के एवं लड़कियां हमेशा ऑनलाइन रहते हैं। आप यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हो और अपना फ्रेंड सर्कल बढ़ा सकते हो। कई सारे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके ही गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाते हैं, यहां तक कि उनकी शादी भी इसी के माध्यम से हो जाती है। आप फ्री में इंस्टाग्राम को भी एक डेटिंग एप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Instagram App Overview

App NameInstagram
App Install1B+
Total Review143M
OS/PlatformBoth
App DeveloperInstagram

Instagram App के फीचर्स 

  • आप इसमें रील्स अपलोड कर सकते हैं।
  • इसमें अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  • ऐप के अंदर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
  • आप इसमें चैट, वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं।

Instagram App कैसे यूज़ करें

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर, फेसबुक अकाउंट या फिर ईमेल आईडी से अकाउंट बनाएं।
  • अब एक अच्छा सा यूजरनेम सेलेक्ट करें।
  • यहां पर कुछ न कुछ कंटेंट अपडेट करते रहे।
  • लोगों को फॉलो करें और उनसे बात करने की कोशिश करें।
  • अन्य लोगों के पोस्ट पर कमेंट और लाइक भी जरूर करें।
  • कुछ क्राइटेरिया पूरा करने के बाद लाइव स्ट्रीमिंग भी करते रहें।

My Opinion: मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस इसको इस्तेमाल करके लेकर काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है और मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने खुद भी इसमें काफी सारे दोस्त बनाए हैं और कई सारी लड़कियां भी मेरी फ्रेंड है।

3. Chamet App – free mein ladkiyon se baat karne wala app

अगर मैं बात करूं चेमेट ऐप के बारे में तो यह बहुत ही बेहतरीन फ्री लड़कियों से बात करने वाला ऐप है। जब मैंने ऐप को इस्तेमाल किया तब मुझे इसमें एक से बढ़कर एक लड़कियों से बात करने के और डेटिंग करने के फीचर्स मिले जिसे इस्तेमाल करने के बाद मैं एप्लीकेशन के रिस्पांस प्रभावित हो चुका हूं। फ्री डेटिंग एप के रूप में आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो।

Chamet App Overview

App NameChamet
App Install1C+
Total Review82 K+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperChamet Team

Chamet App के फीचर्स 

  • इसमें रैंडम लड़कियों से वीडियो कॉल पर या फिर चैट पर बात कर सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है।
  • आप देशी एवं विदेशी दोनों प्रकार की लड़कियों से बातें कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री है और कोई भी हाइडेन चार्ज नहीं है।
  • 2 मिनट से अधिक बात करने के लिए आपको डायमंड पैकेज लेना होता है।

Chamet App को कैसे यूज़ करे

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
  • अब आप एप्लीकेशन को ओपन करें और इसकी होम पेज पर जाएं।
  • अब आप एप्लीकेशन में दिए गए सभी ऑप्शन को अच्छे से समझ ले।
  • आगे स्टार्ट चैट या फिर स्टार्ट वीडियो कॉल के ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

Chamet App – Video Guide

My Opinion: मैंने कुछ समय इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद यह देखा कि यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है और इसमें मुझे काफी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस भी प्राप्त हुआ। मेरे ओपिनियन की बात करें तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. RealU App

मैंने रियल यू ऐप को भी इस्तेमाल किया और इस ऐप में भी मुझे काफी अच्छे फीचर्स नजर आए जो कि लड़कियों से बात करने के लिए बेस्ट है। यहां पर आपको रियल लड़कियों से बातें करने का मौका मिलता है जो वाकई में एक अच्छा एक्सपीरियंस है। इस एप्लीकेशन को इसके यूजर में काफी अच्छी स्टार रेटिंग दे रखी है। फ्री डेटिंग एप के रूप में आप इस ऐप को भी एक बार जरूर ट्राई करें।

RealU App Overview

App NameRealU
App Install50 Lac+
Total Review38 K+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperF&W Team

RealU App को कैसे यूज करे

  • रियल यू ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इसे डाउनलोड करें।
  • आपको यह ऐप गूगल पर, गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल के ऐप स्टोर पर मिल जाएगी।
  • अब आपको एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना लेना है।
  • अकाउंट बनाने के बाद इसे ओपन करना है और इसके होम इंटरफेस को समझना है।
  • अब ऐप में दिए गए ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बातें करना शुरू करें। 

RealU App – Video Guide

My Opinion: मैंने इस एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल किया हालांकि इसमें मुझे थोड़ा बहुत कभी नजर आई परंतु उन कमियों को नजरअंदाज किया जाए तो इसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मेरे अपने ओपिनियन के हिसाब से फ्री डेटिंग एप के रूप में एक बार आप इसे जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें फीडबैक के रूप में कमेंट पर बताएं।

5. Tum Mile App – अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स

जैसा कि नाम से ही पता चलता है तुम मिले मतलब कि यहां पर आपको लड़कियों से बात करने का कई ज्यादा ऑप्शन मिलता है और हो सकता है आपको यहां पर अपना परफेक्ट मैच भी मिले। हालांकि मैंने खुद भी इसे पर्सनल इस्तेमाल किया है और मुझे तो बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन यह लगा मुझे इसमें ना के बराबर खामियां मिली।

Tum Mile App Overview

App NameTumile – Live Video Chat
App Install1C+
Total Review4 Lac+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperLiveChat Studio

Tum Mile App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन में ज्यादातर फीचर फ्री में उपलब्ध है।
  • ऐप में आपको कोई भी ऐसा ऑप्शन नहीं मिलेगा जो डाउट क्रिएट करें।
  • इसमें आपको रियल लड़कियों से बातें करने का ऑप्शन मिलता है।
  • फ्री ऑफ कॉस्ट लंबे वक्त तक आप लड़कियों से बातें कर सकते हो।
  • इसमें हमें वीडियो कॉल और टेक्स्ट चैट का भी ऑप्शन मिलता है।

Tum Mile App को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले तो आपको ऐप को गूगल के प्ले स्टोर पर से जाकर इंस्टॉल करना है।
  • आप चाहे तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिए।
  • अकाउंट बनाने के बाद ऐप ओपन करिए और इसके ऑप्शन को समझिए।
  • यहां पर आपको अनेकों ऑप्शन मिलेंगे परंतु आपको स्टार्ट डेट इन या फिर स्टार्ट वीडियो कॉल का ऑप्शन इस्तेमाल करना होगा।

Tum Mile App – Video Guide

My Opinion: एप्लीकेशन में मुझे लगभग लगभग इसके सभी फीचर्स फ्री में मिले परंतु कुछ एडवांस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मुझे इसमें सब्सक्रिप्शन लेने को कहा गया। मेरे हिसाब से इसके फ्री फीचर ही काफी है सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं आप एक बार इसे जरूर ट्राई करें।

6. Aw App – Ladki Se Baat Karne Wala Apps

लड़कियों से फ्री में बातें करने वाले ऐप की तलाश में मुझे एडब्ल्यू भी मिला और मैंने इसे भी इस्तेमाल करके देखा। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात मुझे यह नजर आएगी इसमें चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भी बातें करने का मौका मिलता है जो एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है। हमें इसमें लड़कियों से बातें करने के अनेकों यूज़फुल ऑप्शन देखने को भी मिले।

Aw App Overview

App NameAw App
App Install50 Lac+
Total Review18 K+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperAW Inc.

Aw App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री है।
  • इसका यूजर इंटरफेस भी काफी बेहतरीन है।
  • एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें लड़कियों से कांफ्रेंस कॉल पर बात कर सकते हैं।
  • कॉन्फ्रेंस कॉल के अलावा अब चाहे तो सिर्फ चैट के जरिए भी उनसे बातें कर सकते हैं।
  • ज्यादातर इसमें हमें फ्री फीचर ही देखने को मिलते हैं।
  • आप 24 घंटे लड़कियों से बातें कर सकते हो।

Aw App को कैसे यूज करे

  • एडब्ल्यू ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले आप इसे डाउनलोड करें।
  • आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आप इसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या फिर फेसबुक आईडी से अकाउंट बना ले।
  • अकाउंट बनाने के बाद ऐप को ओपन करें और इसके होम इंटरफेस को अच्छे से समझें।
  • यहां पर आपको लड़कियों से बात करने का अनेकों यूज़फुल ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आप सभी ऑप्शन का इस्तेमाल एक बार जरूर करें।
  • इसके बाद लड़कियों से बातें करने के लिए यहां पर दिए गए स्टार्ट चैट या वीडियो कॉल का भी ऑप्शन यूज करें। 

Aw App – Video Guide

My Opinion: मेरे ओपिनियन के हिसाब से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है क्योंकि यह एप्लीकेशन लड़कियों से बात करने के लिए काफी परफेक्ट एप्लीकेशन है और मुझे तो यह काफी पसंद आया इसीलिए मेरे हिसाब से आप एक बार इसे जरूर ट्राई करें और अपना फीडबैक हमें कमेंट में बताएं।

7. Bigo Live – Girl Se Baat Karne Wala Apps

यदि आपने कभी भी लड़कियों से बात करने वाला ऐप इस्तेमाल किया होगा तो शायद आपने bigo-live के बारे में भी जरूर सुना हो। अगर आपने इस्तेमाल नहीं किया तो कोई बात नहीं मैंने खुद ही से पर्सनल इस्तेमाल किया और मुझे तो इसमें बेहतरीन एक्सपीरियंस प्राप्त हुआ। इसमें आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और लड़कियों से बात करने के साथ-साथ गिफ्ट भी प्राप्त कर सकते हैं और उसे कॉइन में कन्वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

Bigo Live App Overview

App NameBigo Live
App Install50Cr
Total Review53.76 L+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperBigo Technology Pte. Ltd.

Bigo Live के फीचर्स

  • बिगो लाइव एप का यूजर इंटरफेस लाजवाब है।
  • हमें इसमें लड़कियों से बात करने के अलावा पैसे भी कमाने की सुविधा मिलती है।
  • लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स भी हमें मिल जाते हैं।
  • नए नए लोगों से बातें करने का ऑप्शन मिलता है।
  • यहां पर आसानी से लड़कियों से बात किया जा सकता है।
  • इसे यूज करने में आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

Bigo Live को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से बिगो लाइव ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब सफलतापूर्वक बिगो लाइव में अपना अकाउंट सेट अप करें।
  • अब आपको ऐप ओपन कर लेना है और इसके होमपेज को समझना है।
  • इसके होम पेज के टॉप बॉटम में आपको सभी ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • आप उन सभी ऑप्शन का इस्तेमाल उन पर टैब करके जरूर करें।
  • अब आपको टॉप बॉटम के सेंटर में ही ब्रॉडकास्टिंग और लाइव जाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इस प्रकार से आप लड़कियों से भी बातें कर सकते हैं और खुद लाइव ब्रॉडकास्टिंग भी कर सकते हैं।

Bigo Live App – Video Guide

My Opinion: बिगो लाइव ऐप में मुझे कुछ अभद्र लोग लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए नजर आए और इतना ही नहीं लड़कियों से बात करने के दौरान भी मुझे उन लोगों का एक्सपीरियंस यहां पर अच्छा नहीं लगा परंतु फिर भी अगर आप चाहते है कि बस टाइमपास के लिए एप्लीकेशन इस्तेमाल करें तो आप जरूर करिए परंतु मेरा फीडबैक इसके लिए अच्छा नहीं है।

8. Honeycam Chat App

मैंने इस एप्लीकेशन को यूज किया मुझे इसमें काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला और मुझे अपने देश की एवं देश के अलग-अलग राज्यों की लड़कियों से भी बात करने का मौका मिला प्रोग्राम आप लड़कियों से बात करने के दौरान इसमें उन्हें इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट वगैरह भी भेज सकते हो जो कि बहुत ही अच्छा बेहतरीन फीचर है।

Honeycam Chat App Overview

App NameHoneycam Chat App
App Install10 Lac+
Total Review10 K+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperHoneycam Team

Honeycam Chat App के फीचर्स

  • हमें ऐप में लड़कियों से बात करने का एडवांस फीचर मिल जाता है।
  • हम इसमें लड़कियों से बात करने के लिए फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • देसी और विदेशी दोनों ही लड़कियों से बातें इसमें की जा सकती है।
  • आप इसमें लड़कियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बात कर सकते हैं। 
  • एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।
  • इसमें जितनी देर तक चाहो उतनी देर तक बातें कर सकते हैं।

Honeycam Chat App को कैसे यूज़ करे

  • सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर डाउनलोड कर लीजिए।
  • अब आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।
  • यहां पर दिए गए ऑप्शन का इस्तेमाल करना है।
  • स्टार्ट वीडियो कॉल के ऑप्शन से आप बातें करना शुरू करें।

Honeycam Chat App – Video Guide

My Opinion: मैंने इस ऐप को इस्तेमाल किया मुझे एप्लीकेशन काफी अच्छा लगा और इसमें मुझे डेटिंग करने के बहुत ही अच्छे ऑप्शन देखने को मिले। एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप चाहे तो एक बार  जरूर ट्राई करें और अपना फीडबैक भी बताएं। 

9. Peachat App – ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स

इस एप्लीकेशन को भी मैंने इस्तेमाल किया और मुझे इसमें मैचिंग के साथ अपने पसंद की लड़कियों के साथ बात करने का मौका मिला मतलब आपकी प्रोफाइल आपके इंटरेस्ट के अनुसार लड़की से मैच करेगी और आपको खुशी लड़की से बात करना है जो कि एक अच्छा अनुभव होता है।

Peachat App Overview

App NamePeachat Live Video Chat App
App Install10 Lac+
Total Review16 K+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperPeachat Video Chat Apps

Peachat App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है।
  • इसमें आपको जेंडर के अनुसार लोगों से बात करने का ऑप्शन मिलता है।
  • आप ऐप में अपनी प्रोफाइल को मैच करवा सकते हो।
  • एप्लीकेशन में हमें काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री में इस्तेमाल की जा सकती है।

Peachat App को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले आपको आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • अब आप इसमें दिए गए ऑप्शन से अपना अकाउंट बना लीजिए।
  • अब आप जेंडर वाइज जिसके साथ बात करना चाहते हैं उसका जेंडर सेलेक्ट करिए।
  • अब यहां पर दिए गए स्टार्ट वाले बटन का इस्तेमाल करके लड़कियों से बातें करना शुरू करें।

Peachat App – Video Guide

My Opinion: जब मैंने इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया तो मुझे बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस मिला क्योंकि इसमें जेंडर वाइज लोगों से बातें करने का ऑप्शन मिला जो कि एक अच्छा अनुभव था। यदि आप सिर्फ ऐप में लड़कियों की प्रोफाइल देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर जेंडर सेलेक्ट करने का बेहतरीन ऑप्शन मिल जाता है जो कि किसी और लड़कियों से बात करने वाले ऐप में बहुत कम देखने को मिलता है।

10. Live Talk App

लाइव टॉक एप भी एक बेहतरीन लड़कियों से बात करने वाली ऐप है। यह एप्लीकेशन आज से नहीं बल्कि बहुत समय से चलती आ रही है और इसकी यूजर भी बड़ी संख्या में मौजूद है। मैंने इस ऐप को भी पर्सनली यूज़ किया और मुझे तो इसमें हर स्वाइप पर नई नई लड़कियों से बातें करने का मौका मिलता ही गया जो मुझे बहुत अच्छा लगा।

Live Talk App Overview

App NameLive Talk App
App Install5 C+
Total Review2 Lac+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperVideokar

Live Talk App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन में हमें बहुत सिंपल ऑप्शन मिलते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस हमें परेशान नहीं करता।
  • इसमें आप अनलिमिटेड लड़कियों से बातें कर सकते हैं।
  • इसमें 24 घंटे लड़कियों से बातें कर सकते हैं।

Live Talk App को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर इंस्टॉल करना है।
  • अब आप इसमें फेसबुक, ईमेल या फिर मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना प्रोफाइल सेटअप कर लेना है।
  • अब आगे यहां पर आपको सीधे स्टार्ट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही इतना प्रोसेस कंप्लीट कर लेंगे आपकी बात लड़कियों से शुरू हो जाएगी।

Live Talk App – Video Guide

My Opinion: दोस्तों मैंने इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया मुझे तो इसमें कोई भी खामियां नजर नहीं आई बल्कि मुझे यह काफी अच्छा भी लगा और इसमें कोई ऐसा ऑप्शन भी नहीं जो आपको कंफ्यूज करें इसलिए मेरे फीडबैक के अनुसार आप इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

11. Omegle website – online baat karne wala apps chahiye

मैंने ओमेगल के बारे में भी बहुत सुना था जहां पर रैंडम लोगों से दुनिया भर में वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं फिर मैंने इसे पर्सनल इस्तेमाल करने का सोचा। मैं इसके अधिकारी वेबसाइट पर गया और यहां पर मुझे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी सबसे पहले अपना अकाउंट सेट अप करना जरूरी था। अकाउंट बनाने के बाद मैंने इसे काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया।

Omegle website Overview

App NameOmegle website
App Install
Total Review
OS/PlatformWebsite
App Developer

Omegle website के फीचर्स

  • इसमें गलत तरीके से बात करने वाले लोगों को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाता है।
  • इसकी वेबसाइट गूगल के सभी पॉलिसी को फॉलो करती है।
  • आप इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं।
  • इसे फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें अकाउंट बनाने का कोई चार्ज नहीं।

Omegle Website को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको यहां पर अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाएं।
  • यहां पर आप को स्टार्ट न्यू का ऑप्शन मिलेगा और आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप दूसरे लोगों के साथ वीडियो कॉल पर कनेक्ट हो जाएंगे।
  • इस प्रकार से आप इस वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं और लड़कियों से बात कर सकते हैं।

Omegle Website – Video Guide

My Opinion: मैंने ओमेगल वेबसाइट को खुद यूज़ किया परंतु इसमें मुझे अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिला क्योंकि ज्यादातर इसमें कनेक्ट होने वाले लोग फालतू की बकवास करते है और अभद्र व्यवहार करते नजर आते है जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। यदि आप चाहे तो एक बार आप फ्री में इसे जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

12. Yalla App

लड़कियों से बात करने वाले ऐप की तलाश में मुझे यह एप्लीकेशन भी मिला जिसमें कुछ मुझे अन्य ऐप के मुकाबले अंतर भी देखने को मिला। इसमें अगर आप किसी लड़की से बात करते हो तो आप उससे पर्सनल में बात नहीं कर सकते आपकी बातों को सभी लाइक देने वाले लोग सुनते है इसीलिए मुझे थोड़ा एप्लीकेश थोड़ा अटपटा लगा परंतु इसमें नई नई लड़कियों की भरमार रहती है।

Yalla App Overview

App NameYalla App
App Install5 C+
Total Review2 Lac+
OS/PlatformAndroid 
App DeveloperYalla Technology FZ-LLC

Yalla App के फीचर्स

  • यूजर इंटरफेस काफी आसान है।
  • इसमें आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
  • इसमें लड़कियों का ग्रुप भी बना सकते हैं।
  • एप्लीकेशन पूरे तरीके से फ्री है।
  • इसके जरिए दुनिया भर की लड़कियों से बातें कर सकते हैं।

Yalla App को कैसे यूज़ करे

  • आपको इस एप्लीकेशन को सबसे पहले इंस्टॉल करना होगा।
  • अब आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिए।
  • ऐप को ओपन करें और इसके ऑप्शन को समझें।
  • अब आपको यहां पर स्टार्ट वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा और आप इस पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप लड़कियों से बातें कर सकते हैं।

Yalla App – Video Guide

My Opinion: मुझे एप्लीकेशन ज्यादा कुछ खास नहीं लगा परंतु इसमें अनगिनत लड़कियों से बैक टू बैक बात जरूर की जा सकती है यदि आपको सिर्फ लड़कियों से बात करने के उद्देश्य ऐप की तलाश है तो आप इसे जरूर करें। बाकी मैं खुद पर्सनल रूप से इसे इस्तेमाल करने की बिल्कुल भी सलाह नहीं दूंगा।

13. Azar App – ladki se video calling baat karne wala apps free

जब मैंने इस एप्लीकेशन को पर्सनल तरीके से इस्तेमाल किया तो मुझे पता चला कि इसमें लड़कियों से बात करने के लिए आने को फिल्टर्स मिल जाते है और इतना ही नहीं इसमें आप जेंडर वाइज भी लोगों से बातचीत कर सकते हो और सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अलग-अलग रिलीजियस के हिसाब से भी लोगों से बातें करने का ऑप्शन मिलता है जो बहुत ही ज्यादा बेहतरीन फीचर मुझे लगा।

Azar App Overview

App NameAzar
App Install100+ Million
Total Review4+ Lac
PlatformAndroid
App DeveloperHyperconnect Inc

Azar App के फीचर्स

  • इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है।
  • एक स्वाइप में दूसरी लड़की के साथ कनेक्ट होने का फीचर्स।
  • जेंडर वाइंस लोगों से बात करने का फीचर्स।
  • किसी खास प्रोफेशन या फिर धर्म के लोगों के साथ बात करने का फिल्टर।
  • किसी भी देश में किसी भी लड़की या फिर जेंडर के साथ बात करने का फीचर।

Azar App को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर से इसे इंस्टॉल करें।
  • अब आप इसमें अपना अकाउंट बना लीजिए।
  • जिस किसी जेंडर से बातें करना है आपको उसका यहां चुनाव करना है।
  • जिस कंट्री की लड़कियों से आप बातें करना चाहते है आपको उसका भी यहां पर चुनाव करना है।
  • स्वाइप अप के बटन पर क्लिक करना है फिर आप लड़की से कनेक्ट हो जाएंगे और बातें होना शुरू हो जाएगी।

Azar App – Video Guide

My Opinion: जब मैंने खुद भी इस एप्लीकेशन को पर्सनली यूज़ किया तो मुझे बहुत ही ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस मिला। सबसे अच्छी बात इसमें यह है कि आप अलग अलग कंट्री और जेंडर के हिसाब से भी फिल्टर लगाकर के लोगों से बातें कर सकते हो और आपको आपकी फिल्टर अनुसार की प्रोफाइल दिखाई देती है। फ्री लड़कियों से बात करने की एप में आप इसे जरूर ट्राई करें।

14. Tango App

अगर आप स्ट्रेंजर लड़कियों से बात करना चाहते हो और आपको स्ट्रेंजर लड़कियों से बात करने में काफी ज्यादा अच्छा भी लगता है तो आपके लिए यह ऐप बेहतरीन ऐप साबित हो सकती है। दोस्तों मैंने खुद इस एप्लीकेशन को काफी रिसर्च के बाद इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में डाउनलोड किया और यकीन मानिए मुझे इसमें जो जो फीचर देखने को मिले वह शायद किसी अन्य अपने मुझे अब तक मिले थे। आपको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो और इतना ही नहीं इसमें दुनिया भर की किसी भी स्ट्रेंजर लड़की से बात कर सकते हो।

Tango App Overview

App NameTango
App Install100+ Million
Total Review4 Lac+
PlatformAndroid
App DeveloperTango PVT Ltd

Tango App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है।
  • इसमें चैट करने की भी सुविधा मिलती है।
  • वीडियो कॉलिंग से भी बातें कर सकते हैं।
  • दुनिया भर की लड़कियों से बात कर सकते हैं। 

Tango App को कैसे यूज करे

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर या ऐप स्टोर पर जाएं।
  • अब ऐप का नाम लिखकर सर्च करें।
  • इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
  • इंस्टॉल करने के बाद इसमें अकाउंट बना ले।
  • अकाउंट बनाने के बाद इसे ओपन कर ले।
  • अब यहां पर दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें।
  • इतना करके स्ट्रेंजर लड़कियों से बातें एवं दोस्ती करें।

Tango App – Video Guide

My Opinion: मैंने इस एप्लीकेशन को जब इस्तेमाल किया तो मुझे इसमें वैसे तो कोई खास प्रॉब्लम नहीं हुई परंतु अगर आप इसके कुछ एडवांस फीचर इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है बाकी फ्री में भी आप इसके काफी बेहतरीन फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ही से आपको बेफिक्र होकर इस्तेमाल करें। 

15. Truly Madly App

यदि आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हो जहां पर रियल में लड़कियों से बात की जा सके और आपके साथ कोई भी फ्रॉड ना हो तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को भी एक बार जरूर ट्राई कर सकते हो। मेरी रिसर्च में मुझे इस एप्लीकेशन के बारे में पता चला और मुझे इसकी सबसे एक खास बात यह लगी कि इसमें केवल वेरीफाइड लोगों को ही इसके सारे फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्राप्त होते है। मतलब कि आपको इस ऐप में जिसकी भी प्रोफाइल मिलेगी वह प्रोफाइल पूरी तरीके से वेरीफाई होती है और आपके साथ फ्रॉड होने का चांस लगभग कम हो जाता है।

Truly Madly App Overview

App NameTruly Madly
App Install5 million
Total Review3.3 Star
Os/PlatformAndroid
App DeveloperTruly Madly

Truly Madly App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन जेनुइन है।
  • यूजर इंटरफेस काफी आसान है।
  • इसमें वेरीफाइड अकाउंट ही मिलते हैं।
  • अपने अनुसार अलग अलग कंट्री की लड़कियों से बातें कर सकते हैं।
  • चैटिंग के माध्यम से भी इसमें लड़कियों से बातें की जा सकती है।
  • वीडियो कॉल पर डेटिंग भी आसानी से की जा सकती है।
  • इसमें प्रीमियम और फ्री फीचर्स दोनों मिल जाते हैं।

Truly Madly App को कैसे यूज करे

  • गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल एप स्टोर पर जाएं।
  • अब सर्च बॉक्स में आप एप्लीकेशन का नाम लिख दें।
  • ऐप का नाम लिखने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
  • मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना ले।
  • अकाउंट बनाने के बाद ऐप को अपने फोन में ओपन कर ले।
  • आप दिए गए सभी ऑप्शन को आप एक-एक करके इस्तेमाल करके समझे।
  • स्टार्ट वीडियो चैट से लड़कियों से वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं।

Truly Madly App – Video Guide

My Opinion: एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में मुझे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा बल्कि मुझे इसमें दिए गए विकल्प काफी ज्यादा पसंद आए और मैंने सारे विकल्पों का इस्तेमाल करके इसे अच्छे से इस्तेमाल किया। यकीन मानिए इसमें मुझे लड़कियों से बात करने के काफी अच्छे विकल्प मिले और रियल में लड़कियों से बातें मैंने ऐप के माध्यम से की और इतना ही नहीं मैंने एक लड़की से दोस्ती भी की आप इसे आसानी से बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Ladkiyon Se Baat Kaise Kare – Bonus Tip

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कियों से बात करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बता देता हूं ताकि अगर आप से लड़की से बात हो तो लड़की आपसे और भी बात करने के लिए इच्छुक हो और आप में उसे कुछ इंटरेस्ट दिखाई दे इसीलिए आप नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से जरूर समझे।

1. प्रोफेशनल बने

लड़कियां लड़कों में बहुत सारी क्वालिटी देखती है तभी उनसे बात करती है। अगर आप डेटिंग एप पर लड़कियों से बात करना चाहते हो तो आपको प्रोफेशनल बनना होगा और प्रोफेशनल बनने के लिए अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल तरीके से अपडेट रखना है और लड़कियों से ज्यादा चिपकू बनने की जरूरत नहीं है। अगर आप लड़कियों से चिपकू बनोगे तो लड़कियों को लगेगा कि आप प्रोफेशनल व्यक्ति नहीं हो।

2. लड़की को रिस्पेक्ट देकर बात करे

यदि डेटिंग एप पर लड़की से बात हो रही है तो आपको उसे रिस्पेक्ट देकर बात करनी है। अगर आप लड़की से रिस्पेक्ट देकर बात करोगे तो उसे काफी अच्छा लगेगा और वह आपसे आगे बात करने की भी इच्छा लग सकती है। इसीलिए आपको लड़की से हमेशा रिस्पेक्ट देखकर ही बातें करनी चाहिए फिर चाहे वह चैटिंग के माध्यम से या फिर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से। 

3. फालतू के मैसेज ना भेजें

अगर आप से लड़की बातें कर रही है तो आप उसे बिल्कुल भी फालतू मैसेज ना भेजो हमने कई सारे लड़कों को देखा है कि अगर उसे लड़की एक बार भी बातें कर देती है तो वह बेफिजूल के मैसेज उसे भेजना शुरू कर देते है। अगर आप ऐसा करते हो तो लड़की आपको छपरी ही समझेगी और आगे आपसे बात करना बिल्कुल पसंद नहीं करेगी इसलिए फालतू के मैसेज ना करें केवल काम की बातें के लिए ही आप मैसेज उसे करें।

4. लड़की से उसके बारे में पूछें

अगर आप डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़की से बातें कर रहे हो तो लड़की के बारे में आप उससे पूछो और अगर वह भी आपसे कुछ पूछ रही है तो आप उसे इतनी जानकारी ही दो जो सामान्य लोगों को पता होती है। अगर आप लड़की के बारे में पूछोगे और थोड़ा बहुत अपने बारे में बताओगे तो वह आपसे थोड़ा क्लोज होगी और बातें रेगुलर होती रहेगी।

5. लड़की से हंसी मजाक करते रहें

जरूरी नहीं है कि आप लड़की से केवल काम की ही बातें करो और रोज एक ही प्रकार की घिसी पिटी बातें करते रहो। लड़की को इंप्रेस करने के लिए और उसके दिल में जगह बताने के लिए आपको उससे थोड़ी हंसी मजाक करनी चाहिए अगर आप ऐसा करते हो तो लड़की आप में थोड़ा बहुत इंटरेस्ट भी दिखाएगी और हो सकता है कि आपसे बात करने के लिए भी इंटरेस्ट दिखाएं।

लड़की से बात करने वाला एप को डाउनलोड कैसे करे

मैंने अपने आज के इस लेख में जितने भी लड़कियों से बात करने वाले एप्स के बारे में बताया है उन सभी ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर से जाकर के फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। साथ ही मैंने प्रत्येक ऐप का डाउनलोड लिंक भी आपके लिए प्रोवाइड किया है और आप उस लिंक के जरिए भी सीधे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

लड़कियों से बात करने के ऐप से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. लड़कियों से चैट करने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप लड़कियों से चैट के माध्यम से बातें करना चाहते हो तो आप आसानी से ट्रूली मैडली ऐप का इस्तेमाल करके लड़कियों से चैट पर बातें या फिर उनसे दोस्ती कर सकते हो। 

Q. लड़कियां सबसे ज्यादा कौन सा ऐप यूज करती है?

लड़कियां सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज ऐप करती हैं।

Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps Video

निष्कर्ष

आज मैंने अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Ladkiyon Se Baat Karne Ka Apps के बारे में बताया और हमें उम्मीद है कि हमने जो भी ऐप इस लेख में लिस्ट किए है वह सभी आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। आपको सबसे अच्छा ऐप कौन सा लगा इसके बारे में भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारे इस लेट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले।

Abhishek Maurya

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।  

This Post Has 2 Comments

  1. Threads Bay

    This is a great blog post. I have been following your blog for a while now and I really appreciate the work you put into it. Keep up the good work!

Leave a Reply