(8+ सीक्रेट टिप्स) लड़की का फोन नंबर कैसे मांगे

हर लड़के के जीवन में कभी न कभी ऐसी सिचुएशन होती है, जब वह अपने ड्रीमगर्ल या फिर यूं कहें कि अनजान लड़की से मोबाइल नंबर लेने की सोचता है, परंतु लड़की का मोबाइल नंबर ना देने का दर डर एवं लड़की क्या कुछ कहेगी? इन सभी चीजों को सोचने की वजह से लड़के आगे बात नहीं बड़ा पाते।

आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से Ladki Ka Phone Number Kaise Mange के बारे में एक से बढ़कर एक टिप्स देने वाला हूं जो आपको लड़की का नंबर दिलाने में 100% कारगर साबित होगा। लड़की का नंबर लेने का सही तरीका जानने के लिए आप लेख को फॉलो करें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

Ladki Ka Phone Number Kaise Mange
Table Of Contents

लड़की का नंबर लेने के लिए क्या करे, क्या ना करे

किसी भी Ladki Ka Phone Number Kaise Mange के बारे में जानने से पहले आपको उस वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानना जरूरी है और हमने इसके बारे में टेबल के माध्यम से आपको जानकारी समझाई है।

लड़की का नंबर लेने के लिए क्या करेलड़की का नंबर लेने के लिए क्या ना करे
लड़की का नंबर लेने के लिए आपको सब्र रखने की जरूरत है।लड़की का मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको ज्यादा उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है।
लड़की से अपना धीरे-धीरे परिचय बनाएं।अचानक से किसी भी लड़की का नंबर उससे ना मांगे।
लड़की को नंबर मांगने का सही कारण बताएं।लड़की का नंबर केवल अपने तक ही रखें किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें।
लड़की को कंफर्म करवाएं कि नंबर सिर्फ आप तक ही सीमित रहेगा।किसी तीसरे या फिर दूसरे व्यक्ति से लड़की का नंबर लेने की कोशिश ना करें। 

लड़की का फोन नंबर कैसे मांगे

लड़की का फोन नंबर मांगने के लिए आप उसके सामने ज्यादा उतावलापन बिल्कुल भी ना दिखाएं इसके लिए सबसे पहले आपको उनका परिचित बनना होगा और धीरे धीरे लड़की का विश्वास जीतना है, फिर दोस्ती करके लड़की का नंबर लेना है।

लड़की का नंबर लेने के कई और भी बेहतरीन तरीके मौजूद है, चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे उन सभी अन्य सीक्रेट तरीकों के बारे में भी बता देता हूं और आप इसके लिए हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और प्रत्येक टिप्स को अच्छे से समझने का भी प्रयास करें।

1. लड़की से अपनी पहचान बनाएं

कोई भी लड़की किसी भी अनजान लड़के को अपना नंबर नहीं देती है, क्योंकि उसे अपनी सिक्योरिटी का डर होता है। आप जिस लड़की का मोबाइल नंबर लेना चाहते हो आपको सबसे पहले उस लड़की से अपना परिचय बनाना होगा। जब तक लड़की आपको जाने कि नहीं तब तक वह आपसे बात तक नहीं करेगी, तो नंबर देने की दूर की बात है। लड़की का नंबर लेने से पहले आप उससे अपना परिचय बनाएं, तभी बात आगे बढ़ेगी।


😊😊जरा इधर भी ध्यान दो- किसी भी अनजान लड़की से नंबर लेने से पहले आपको उससे दोस्ती करना जरूरी है और जब दोस्ती होगी तभी लड़की आपको अपना नंबर देगी। “अनजान लड़की से दोस्ती कैसे करें?” हमारे इस लेख को पढ़कर आप इस विषय में अपनी हेल्प कर सकते हैं।


2. लड़की के नजरों में आए

यदि आपको लड़की से अपनी पहचान बनाना है, तो आपको लड़की की नजरों में आना जरूरी है, जब तक आप को लड़की दो चार बार देखेगी नहीं, तब तक आपके बारे में कुछ भी नहीं सोचेगी और ना ही आपके बारे में जानने की जिज्ञासा रखेगी। लड़की की नजरों में आने के लिए कुछ ऐसा काम करते रहे, जिससे दिन भर में एक दो बार लड़की आपको जरूर देखें इससे धीरे-धीरे परिचय बनना शुरू हो जाएगा।

3. लड़की का विश्वास जीते

अगर आप चाहते हो कि लड़की आपसे बातचीत करना शुरू करें, तो आपको सबसे पहले लड़की का विश्वास जीतना होगा। जब तक आप लड़की का विश्वास नहीं जीतोगे, तब तक लड़की आपसे बात नहीं करेगी और जब बात नहीं होगी तो नंबर आपको कैसे मिलेगा? इसीलिए लड़की से बातचीत करने के लिए आप उसका विश्वास जीतने की कोशिश करें और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे लड़की को जरा सा भी बुरा लगे।

लड़की का दिल कैसे जीते

लड़की का दिल जीतने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो जरूर करें।

  • जैसे हो वैसे रहो एक्स्ट्राऑर्डिनरी ना बने।
  • आवश्यकता पड़ने पर लड़की की हेल्प जरूर करें।
  • लड़की का विश्वास जीते।
  • छपरी लड़का बनने की कोशिश बिल्कुल ना करें।
  • लड़की के साथ साथ सबका फेवरेट बनने की कोशिश करो।

🤔🤔भाइयों इधर भी ध्यान दो- लड़की का विश्वास जीतने के लिए आपको लड़की से बात करना होगा और आपको ऐसे में हमारा लेख “लड़की से बात करने का तरीका?” को जरूर पढ़ना चाहिए इसमें आपको काफी हेल्प मिलेगी।


4. लड़की से संपर्क में रहने की बात करे

यदि लड़की आपसे बातचीत करना शुरू कर देती है, तो आपको लड़की से कहना है कि अगर मुझे आप के संपर्क में रहना हो या फिर आपसे बातचीत करना हो तो कैसे हो सकती है। ऐसे में अगर आपको कोई एतराज ना हो तो क्या आपका नंबर हमें मिल सकता है? बस इतना कह कर कुछ आगे ना बोले यदि लड़की आपको नंबर देना चाहेगी तो तुरंत ही दे देगी पर उसे जरा सा भी फोर्स ना करें।

5. लड़की को उतावलापन बिल्कुल ना दिखाएं

कई सारे ऐसे लड़के होते हैं, जो लड़की का नंबर लेने के लिए बहुत ज्यादा उतावलापन दिखाने लगते हैं। यदि आप ज्यादा उतावलापन दिखाओगे तो आपकी बात नहीं बनेगी और उल्टा लड़की आपसे बात तक करना पसंद नहीं करेगी इसलिए उतावलापन ना दिखाएं बल्कि उसका विश्वास जीतने की कोशिश करें एवं उससे बातचीत करने की सबसे पहली कोशिश करें।


🤔🤔 जरा यहां भी ध्यान दें- यदि आप से लड़की बात नहीं कर रही है और आपको इग्नोर कर रही है, तो ऐसे में आपको “लड़की इग्नोर करे तो क्या करें?” हमारा यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए इसमें आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।


6. नंबर लेने के लिए झूठ का सहारा ना ले

एक वक्त ऐसा था, जब लड़कियों से बस दोस्ती के नाम उनका मोबाइल नंबर कभी लेना आसान हुआ करता था। पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आप लड़की को बोलोगे कि तुमसे दोस्ती करने के लिए तुम्हारा नंबर चाहिए तो लड़की आपका झूठ पकड़ लेगी और आपसे बात तक नहीं करेगी इसीलिए इस वाली ट्रिक को बिल्कुल भी ना अपनाएं इसके अलावा आप जो कुछ कर सकते हैं, दूसरा ट्रिक ट्राई करें।

7. नंबर लेने के लिए दोस्तों की मदद ना ले

अगर आप सामने से खुद लड़की से जा करके उसका नंबर लेने की बात उससे करते हो तो लड़की को आपके ऊपर गर्व होता है और वह आपके कांफिडेंट लेवल की सराहना भी करती है। यदि आप लड़की का नंबर लेने के लिए उसके दोस्तों का या फिर अपने दोस्तों का सहारा लोगे तो लड़की आपको लूजर समझेगी और लड़की को ऐसा लगेगा कि, जब आप में उससे बात करने की हिम्मत ही नहीं है तो आपसे वह दोस्ती किस मुंह से करेगी। 

8. नंबर मांगने का सही कारण बताएं

आप जब भी किसी लड़की का नंबर मांगने की कोशिश करोगे तब सबसे पहले लड़की आपसे एक क्वेश्चन करेगी कि आपको उसका नंबर आखिर चाहिए क्यों? अभी इसी जगह पर आपको अपने आप को संभालने की जरूरत है और स्मार्ट तरीके से इसका उत्तर देने की जरूरत है। 

यदि लड़की कॉलेज या फिर आपके स्कूल में पढ़ती है, तो किसी पढ़ाई से संबंधित ही बहाना करके आप नंबर ले सकते हो या फिर आप जिस ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहो कर सकते हो बस लड़की को उसका नंबर लेने का सही कारण समझाना जरूरी है।

9. लड़की को सोशल मीडिया पर अप्रोच करे

यदि लड़की आपसे सोशल मीडिया पर कांटेक्ट में है और आपसे वहां पर भी उससे बातचीत होती रहती है, तो आपको ऐसे में उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही नंबर लेने के लिए अप्रोच करना चाहिए। यदि लड़की सोशल मीडिया पर तो आपको थोड़ा समय तक उससे सोशल मीडिया पर ही बात करनी चाहिए और फिर जब एक समय हो जाए तब आप उससे उसका नंबर मांगने की बात कर सकते हो सकता है लड़की आपको अपना नंबर दे भी दे।


😜😜फ्रेंड्स इधर भी ध्यान दें- यदि सोशल मीडिया पर आपकी कोई भी लड़की दोस्त नहीं है, तो ऐसे में आपको हमारा लेख “फेसबुक पर लड़की कैसे पटाए?” को जरूर पढ़ना चाहिए, इसमें आपकी हेल्प करेगा।


🤔🤔लड़की का नंबर लेने संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

जब कोई लड़की बिना आपसे पूछे नंबर देती है?

वैसे तो ऐसा बहुत कम ही होता है, परंतु अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो समझ लो आप का जैकपॉट लग चुका है और आपको इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठाना है एवं यहां पर कोई भी बेवकूफी भरी बातें नहीं करनी है।

शादी में लड़की का नंबर कैसे मांगे?

शादी में लड़की का नंबर लेने के लिए आप उसे देखकर प्यारी सी स्माइल करें और उससे बात करने की कोशिश करें जब लड़की आपसे बात करने लगे तब आप उससे नंबर लेने की बात करें।

लड़की का तुरंत नंबर कैसे मांगे?

लड़की का नंबर तुरंत लेने के लिए आप उसे कन्वेंस करें और उसका विश्वास जीते हैं, फिर आप तुरंत उसका नंबर लेने की बात उससे करें पर ध्यान रहे यहां पर आपको समझदारी से बात करना है।

😎😎Ladki Ka Phone Number Kaise Mange [ Video Guide ] 



निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस लेख में लड़कों की सबसे बड़ी समस्या को दूर करने के लिए Ladki Ka Phone Number Kaise Mange के बारे में बेस्ट टिप्स प्रदान किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह टिप्स जरूर पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी भी साबित होगा। 

जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार के प्रश्न के जवाब या सहायता के लिए आप हमारे फ्री में व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Abhishek Maurya

मेरा नाम Abhishek Maurya है और मैं वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं इस ब्लॉग के ओनर के साथ-साथ हिंदी कंटेंट राइटिंग का भी काम करता हूँ। मुझे रिलेशनशिप के ऊपर लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में अवश्य दे। हमारी वेबसाइट को सपोर्ट करें क्योंकि यही हमारा सब कुछ है और आप लोगों के सपोर्ट से हमें सहयोग मिलेगा। हमारी वेबसाइट को आप अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।  

This Post Has One Comment

  1. ToFik

    Main single hun agar koi ladki mujhe boyfriend banana chahta Hai to fir contact

Leave a Reply