जब आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हो या फिर आपके कोई सबसे ज्यादा करीब रहता है और अचानक से वह आपसे दूर हो जाता है तब दिल को बहुत ही ज्यादा तकलीफ होती है। हो सकता है सामने वाला आपको भुला दें परंतु शायद आपको उसे भुलाना आसान नहीं हो। अगर आप जानना चाहते हो कि Kisi Ko Bhulane Ka Tarika क्या हो सकता है? तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो।
- किसी को भुलाने का तरीका
- 1. भुलाने के दुख को स्वीकार करे
- 2. दिल खोलकर रोए
- 3. सैड सॉन्ग सुनना बंद करे
- 4. कभी भी अकेले ना रहे
- 5. पार्टी या फिर फंक्शन में जाए
- 6. खुद को बिजी रखे
- 7. उसकी चीजें दूर करे
- 8. कोई नई स्किल सीखे
- 9. दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाए
- 10. रिश्तेदारों के घर घूमने चले जाइए
- 11. अच्छे लोगों से मिले
- 12. सोशल एवं पर्सनल कांटेक्ट ब्लॉक करे
- 13. खुद कोई मोटिवेटेड रखे
- 14. कुछ लक्ष्य निर्धारित करे
- 15. खुद से प्यार करना सीखे
- 16. हॉलीडे प्लान करे
- 17. नए दोस्त बनाएं
- 18. जीवन में आगे बढ़े
- 19. किसी खास से दिल की बातें शेयर करे
- किसी को भुलाने के फायदे
- किसी को भुलाने का तरीका? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
- Kisi Ko Bhulane Ka Tarika [ Video Guide ]
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से किसी को भी आसानी से भुलाने के तरीकों के बारे में बेस्ट टिप्स देने वाले है। अगर आप समय ऐसे जिसे भुलाना चाहते हो उसे भुला नहीं पाओगे तो आपको बहुत ही ज्यादा तकलीफ होगी और हो सकता हैं।
कि आप डिप्रेशन में भी चले जाओ इसीलिए समय रहते किसी को भुला देना ही सबसे सही है। किसी को भुलाने के लिए आप लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पूरा जरूर पढ़ें और एक भी टिप्स को बिल्कुल भी मिस ना करें हो सकता है कि आपके लिए इसमें से कोई टिप्स काफी यूज़फुल साबित हो जाए।
किसी को भुलाने का तरीका
किसी को आसानी से भुलाने के लिए आप उसे भूलने के दुख को स्वीकार करें, जी भर के रो ले, अपने आप को व्यस्त रखने का प्रयास करें, नई चीजों के बारे में सीखने की कोशिश करें और भी कई तरीकों के जरिए आप किसी को भी आसानी से भुला सकते हो।
किसी को एक दिन में भुलाया नहीं जा सकता बल्कि किसी को भूलने में थोड़ा समय लगता है और हमें किसी को एक दिन में भुलाना भी नहीं चाहिए। जब किसी को धीरे धीरे भुलाया जाता है तब वह आपको कभी भी याद नहीं आता।
हमने यहां पर किसी को भी आसानी से भुलाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में जानकारी दी है और आप इन टिप्स को ध्यान से जरूर पढ़ें ताकि आप जिसे चाहो उसे आसानी से बिना तकलीफ के भुला सको।
1. भुलाने के दुख को स्वीकार करे
दोस्तों जब कोई हमसे दूर होता है तो सबसे ज्यादा उसके दूर जाने की तकलीफ होती है और उससे कई गुना ज्यादा उसे भूल पाने में हमें परेशानी होती है। हम इस प्रकार के दुख को स्वीकार नहीं कर पाते और मन ही मन अंदर से घुटते रहते हैं।
अंदर ही अंदर रोज-रोज दुखी होने से अच्छा है कि आप एक बार में ही किसी के बुलाने के दुख को स्वीकार करो और जब आप ऐसा करोगे तो 1 दिन ही आपको सबसे ज्यादा तकलीफ होगी और अगले दिन से आपके दिल का दर्द कम होने लगेगा। इसीलिए आप को बुलाने के दुख को जितना हो सके उतना जल्दी स्वीकार कर लेना चाहिए ताकि हमें ज्यादा तकलीफ का सामना ना करना पड़े और अंदर ही अंदर घुट-घुट कर जीना ना।
2. दिल खोलकर रोए
कहते है कि जब दिल में कोई दुख होता है तब हमें रो लेना चाहिए क्योंकि रोने से दुख कम होता है और मन हल्का भी होता है। बस आपको यहां पर भी किसी को भुलाने के लिए यही तरीका अपना लेना चाहिए। जब आप किसी को भूलते हो और आपको तकलीफ होती है।
तो उस तकलीफ में जितना भी आप को रोने का मन करें उतना आपको दिल खोल कर रो लेना चाहिए क्योंकि आप जितना दिल खोल कर रो लोगे तो उतना ही हल्का आपका मन हो जाएगा और आपको तकलीफ भी नहीं होगी। इतना ही नहीं आपको उसे भुलाने में भी आसानी होगी।
यह भी पढ़ें
- ब्रेकअप के बाद लड़कियां क्या करती है
- गर्लफ्रेंड को प्यार में कैसे तड़पाये
- गर्लफ्रेंड से फनी चैट कैसे करे
3. सैड सॉन्ग सुनना बंद करे
हमने देखा है कि जो लोग किसी को भूलना चाहते है वह लोग ज्यादातर सैड सॉन्ग सुनना चाहते है और सुनते भी है। ऐसे मन को दुखी कर देने वाले और किसी की याद दिलाने वाले गाने को आपको नहीं सुनना चाहिए।
आप उल्टा डिप्रेशन में चले जाओगे और आपको पहले के मुकाबले और भी ज्यादा तकलीफ होने लगेगी। इसीलिए आप कभी भी किसी को भी भुलाने के लिए ऐसे गाने ना सुने जो किसी की याद दिला या फिर जिसके सुनने से आप का मन दुखी हो।
बल्कि जस्टिस के ऑपोजिट आपको पार्टी सॉन्ग सुनना चाहिए और इतना ही नहीं जितना हो सके उतना दिल को खुश कर देने वाले गाने सुने।

4. कभी भी अकेले ना रहे
किसी को भुलाने या फिर ना भुलाने की बाद दूर की है। जब आप वैसे ही यूं ही अकेले होते हो तो आपको अच्छा नहीं लगता है और कहीं मन भी नहीं लगता है। अब आप खुद सोचिए जो लोग किसी की यादों को भूलना चाहते है अक्सर वे लोग अकेले में ही रहना पसंद करते होंगे ना। क्या अकेले रहने से किसी को भुलाया जा सकता हैं?।
अगर आप कोशिश कर रहे है कि आपको किसी की याद ना आए और ना ही आप उसके बारे में सोचें तो इसके लिए आपको हम यही कहना चाहेंगे कि जितना हो सके उतना आपको अकेले नहीं रहना चाहिए।
हमें पता है कि आप को लोगों के बीच में रहना अच्छा नहीं लगेगा परंतु फिर भी आपको लोगों के बीच में रहना है और आप खुद को कभी भी अकेले मत रखिए। आप जितना खुद को अकेले रखोगे उतना ही उसकी याद आपको तड़पाएगी और सताएगी।
यह भी पढ़ें
5. पार्टी या फिर फंक्शन में जाए
कहते है ना कि अगर आपको नए लोगों से मिलना है और दोस्ती करना है तो आपको पार्टी और फंक्शन में जाना चाहिए। किसी की यादों से दूर जाने के लिए भी आपको यही तरीका अपनाना चाहिए। आप पार्टी और फंक्शन में जाए।
जिससे नए लोगों से मिल सके और खुद को वहां पर इंजॉय करवा सके और इतना ही नहीं नए लोगों के साथ दोस्ती करना भी सीखे। जब आप ऐसा करोगे तो किसी को भी आप आसानी से बिना खुद को तकलीफ दिए भुला पाओगे।

6. खुद को बिजी रखे
कहते है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। जब आप खाली रहोगे तो आपके मन में उलटे सीधे ख्याल आते रहते होंगे। ऐसे में जब किसी की याद को भुलाने की बात आती है तो आपको खुद को बिजी रखना चाहिए।
जब आप खाली रहोगे तब आपको किसी न किसी की याद हमेशा सताती रहेगी और आप उसे भूल भी नहीं पाओगे। इसीलिए आपको खुद को बिजी रखना चाहिए और खुद को बिजी रखने के लिए आप कोई ना कोई काम करते रहें।
आप कुछ ना कुछ काम करते रहोगे और खुद को बिजी रखोगे तो आपका मन किसी को याद करने की बजाय काम में लगने लगेगा और आप आसानी से इस प्रकार से किसी को भी भुला सकते हो। कोई नई चीज सीखिए या फिर कोई नया काम सीखिए। आप खुद को उस में इतना बिजी रखो कि आपको किसी और के बारे में सोचने तक का समय ना मिले और जब आप ऐसा कर पाओगे तो किसी को भी आ जाने से भुला भी पाओगे।
यह भी पढ़ें
7. उसकी चीजें दूर करे
दोस्तों हर किसी के जीवन में कोई ना कोई ऐसी वस्तु होती है जो किसी की याद दिलाती है। अगर आपके जीवन में भी ऐसी कोई वस्तु है जो किसी की याद दिलाती है और अब आप उसे भूलना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस वस्तु को खुद से दूर कर देना चाहिए।
जब आपके पास ऐसी कोई चीज नहीं होगी जो किसी का याद दिला है तो आप खुद सोचिए क्या आप किसी को भुला नहीं पाओगे। बिल्कुल भुला पाओगे मेरे दोस्त अगर आप किसी को भुलाने की कोशिश कर रहे हो और उसकी याद दिलाने वाली चीज आपके सामने नहीं है तो आप इस में सफल हो पाओगे। इसीलिए उसकी याद दिलाने वाली चीजों को खुद से दूर रखें।
8. कोई नई स्किल सीखे
किसी से दूर जाने के लिए या फिर किसी को भुलाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आपको फायदा भी हो और आपका उसमें मन भी लगे। इसीलिए मेरे प्यारे दोस्त कुछ ऐसी ही स्किल अपने अंदर डिवेलप करिए जिससे आपको फायदा हो और आपका उसको सीखने में भी मन लगे।
देखिए अगर आपके अंदर कोई हुनर होगा और आपने कोई स्किल सीखी होगी तो आपको अनेकों लोग मिल जाएंगे और आप आसानी से उसमें खुद को बिजी भी रख पाओगे। इसीलिए किसी को भुलाने का सबसे अच्छा तरीका है कि कुछ अपने अंदर नई स्किल को डिवेलप करें और अपने आप को बेहतर बनाएं।

9. दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाए
जब आपका किसी काम में मन नहीं लगता है और आप खुद को आराम देना चाहते है तब ऐसे में आपके मन में कहीं ना कहीं जाने का प्लान जरूर ही आता होगा। इतना ही नहीं हमें वर्ष में एक बार जरूर कहीं ना कहीं घूमने जाना चाहिए इससे हमारा मस्तिष्क शांत रहता है और उसे थोड़े समय के लिए आराम भी मिलता हैं।
जब घूमने से इतने सारे फायदे हो सकते है तो क्या किसी को भुलाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। किसी को भी भुलाने के लिए यह तरीका सबसे कारगर तरीका है। आप अपने दोस्तों के साथ कहीं दूर जाने का ट्रिप प्लान करिए और हफ्ते या फिर महीने भर की छुट्टी ले लीजिए।
आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप आसानी से किसी को भूल भी पाओगे। यकीन मानिए जब तक आप की ट्रिप खत्म होगी तब आप उसे 50% से 70% तक भूल ही चुके होगे। इसीलिए इस टेक्निक का इस्तेमाल आप जरूर करें।
10. रिश्तेदारों के घर घूमने चले जाइए
वैसे भी आज के समय में हम लोगों के जीवन में इतनी ज्यादा व्यस्तता है कि हम कहीं भी अपने रिश्तेदारों के घर नहीं जा पाते है और कई कई केस में हमने देखा है कि किसी ने किसी व्यक्ति को किसी रिश्तेदार के घर गए 10 वर्ष से भी अधिक वक्त का समय हो गया होता है। मगर फिर भी जीवन में व्यस्तता होने की वजह से नहीं जा पाते हैं।
शायद यही सबसे सही वक्त है अपने रिश्तेदारों के घर जाकर घूमने का। जहां आप अपने रिश्तेदारों के घर जाओगे उन्हें इसकी खुशी होगी वही आपको भी इससे बहुत ही अच्छा लगेगा। थोड़े समय तक आप रिश्तेदारों के घर जाइए वहां पर रहिए और लोगों के साथ मिलिए जुलिए आपको बहुत अच्छा लगेगा और आप इस तरीके से किसी को भी आसानी से भूलने भी लग जाओगे।
यह भी पढ़ें
11. अच्छे लोगों से मिले
ऐसे वक्त में हमें अच्छे लोगों से मिलना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए। अच्छे लोग हमेशा हमें अच्छी बातें सिखाते है जो कि हमारे काम की होती है। आपके जानने वाले लोगों की सूची में ऐसा कोई ना कोई व्यक्ति जरूर होगा जो काफी अच्छा है और उसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति हमेशा खुश ही रहता होगा।
आज के समय में ऐसे लोग बहुत ही कम मिलते है परंतु रहते जरूर है। इसीलिए अगर आपके जानने वालों की लिस्ट में कोई ऐसा है तो आप उनके साथ जरूर समय बताइए। आपको बहुत अच्छा लगेगा और हो सके तो अगर आप कंफर्टेबल हो तो उनसे अपनी बातें भी शेयर करें हो सकता है कि शायद वह आपकी इसमें कोई हेल्प कर दे या फिर कोई ऐसा रास्ता बता दे जिससे आपकी तकलीफ कम हो जाए।
12. सोशल एवं पर्सनल कांटेक्ट ब्लॉक करे
आप जिसे भुलाने की कोशिश कर रहे है उसके सारे सोशल और पर्सनल कांटेक्ट को आप डिलीट कर दीजिए और उससे हर जगह से हटा दीजिए। अगर आपके पास उसका पर्सनल कांटेक्ट या फिर सोशल कांटेक्ट होगा तो आप हमेशा उसके साथ कांटेक्ट बनाने की कोशिश करोगे।
ना चाहते हुए भी आपके मन में उसे कांटेक्ट करने का जरूर ख्याल आएगा और जब इस प्रकार का ख्याल आएगा तो आप उसे कैसे भुला पाओगे?। इसीलिए आप उसके सारे कांटेक्ट को खत्म कर दीजिए और उसे सोशल कांटेक्ट पर भी ब्लॉक कर दीजिए और उसकी प्रोफाइल को डिलीट कर दीजिए। यह सब कुछ करके आप उसे आसानी से भुला पाओगे।

13. खुद कोई मोटिवेटेड रखे
मोटिवेटेड रखना आसान नहीं है परंतु ज्यादा कठिन भी नहीं है। अगर आप अंदर से मोटिवेटेड रहोगे तो कुछ भी आप आसानी से बिना किसी चीज की फिक्र किए कर पाओगे। खुद को मोटिवेटेड रखना बहुत ही कठिन है पर मेरे दोस्त खुद को मोटिवेटेड रखकर आप वह काम कर सकते हो जो असंभव होता हैं।
जिंदगी में कुछ करने के लिए और किसी को भुलाने के लिए भी खुद को मोटिवेट रखना बहुत जरूरी है। खुद को मोटिवेट कर के आप अपने आप को सकारात्मक रख सकते हो और आपकी सोच में भी सकारात्मकता आएगी।
14. कुछ लक्ष्य निर्धारित करे
अगर आपने अभी तक अपना कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है सब यही सही समय है आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना है। अगर किसी को भुलाना हो तब आप अपने लक्ष्य पर काम करना शुरू कर दीजिए। अपना कोई ना कोई एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जिससे आपको फायदा हो और इतना ही नहीं अगर किसी ने आपको आपकी कमजोरी की वजह से छोड़ दिया है तब आपको अपने आप को मजबूत बनाना है कुछ ऐसा कर दिखाना है जिससे आपको दुनिया याद रखें और आप लोगों के लिए एक इंस्पायरिंग पर्सन बन सके।
15. खुद से प्यार करना सीखे
आप खुद से प्यार करना सीखिए। अब तक आप खुद से ज्यादा किसी और को प्यार किया करते थे परंतु उसे धोखा मिलने पर या फिर उसके द्वारा आपको छोड़ दिए जाने पर आपको इतना तो समझ में आ ही गया होगा कि अगर आपने खुद से प्यार किया होता तो आज जो आपको तकलीफ हो रही है वह तकलीफ काफी हद तक कम होती।
पर कोई बात नहीं आप अभी भी खुद से प्यार करना शुरु कर सकते हो। जब आप खुद से प्यार करने लगोगे तब आप अपने आप ही किसी को भी भुला दोगे क्योंकि आपको ऐसा लगेगा कि जब आप खुद को तकलीफ देते हो तो वह तकलीफ काफी ज्यादा होती है दूसरों के द्वारा तकलीफ देने के मुकाबले। इसीलिए खुद से प्यार करना सीखें और आप इस तरीके से किसी को भी आसानी से भुला सकते हो।

16. हॉलीडे प्लान करे
अगर आपको किसी को भूलना है तो आपको सबसे पहले अपने आप को ऐसी जगह पर ले जाना होगा जहां पर आप खूब इंजॉय कर सको और आप किसी अन्य चीजों के बारे में बिल्कुल भी ना सोच पाओ इसके लिए आप कोई हॉलीडे प्लान कर सकते हो।
दोस्तों आप कहीं पर भी 7 दिन के लिए या फिर 15 दिन के लिए हॉलीडे प्लान बनाए और कम से कम अपने साथ कुछ लोगों को ले जाए ताकि आप कभी भी खुद को अकेले ना महसूस करो और अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब हॉलीडे को इंजॉय करो आप इस तरीके से आसानी से किसी को भी भूल सकते हो।
17. नए दोस्त बनाएं
दोस्तों जब हम अपना कोई नया दोस्त बनाते है तब हमें उन दोस्तों के बीच में काफी समय व्यतीत करना पड़ता है और हम उस पल को भी काफी इंजॉय करते है अब अगर आपको किसी को भुलाना ही है तो आपको नए दोस्त बनाना शुरु कर देना चाहिए।
जब आप नए दोस्त बनाओगे तो आपको काफी अच्छा लगेगा और आप जिसके साथ दोस्ती करोगे उसके बारे में भी काफी कुछ जानोगे और हो सकता है आपको अपने नए दोस्त से कुछ नया सीखने को भी मिले जो आपके काफी काम का हो और आप इस प्रकार से किसी को भुलाने के लिए नए दोस्त बना सकते हो। नए दोस्त बना कर किसी को भुलाना काफी आसान हो जाता है।
18. जीवन में आगे बढ़े
दोस्तों आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए जब आप अपने जीवन में आगे बढ़ो गे तो अपने आप ही आपका अतीत आपसे दूर होता चला जाएगा और आप इस प्रकार से किसी को भी आसानी से भूल सकते हो। आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई जॉब कर सकते हो, अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकते हो, या फिर आप जो भी अपने जीवन में हासिल करना चाहते हो उसके लिए प्लान बना सकते हो और इस तरीके से आप किसी को भी भूल सकते हो जब आप यह सब कुछ करोगे तो आप काफी फोकस्ड रहोगे और आपको कोई अन्य चीज बिल्कुल भी याद नहीं आएगी।
19. किसी खास से दिल की बातें शेयर करे
किसी अपने से या फिर किसी अपने खास से अगर आप अपने दिल की बातें शेयर करोगे और अपने मन में सभी सवालों एवं जवाबों को कहोगे तो यकीनन आपका दिल हल्का हो जाएगा और आप किसी को भी इस तरीके से भुला सकते हो
कभी-कभी हमें एक बार किसी को भूलने के लिए उसे याद करना जरूरी है और जब आप उसे याद करो तो आप अपने हर एक मोमेंट को अपने किसी खास के साथ शेयर करो ताकि वह आप को संभाल सके और आप इस तरीके से आसानी से किसी को भूल जाओ।
किसी को भुलाने के फायदे
जब आप किसी को भूल जाते हो तब आपका मन कभी भी दुखी नहीं रहता और जब आप का मन दुखी नहीं रह रहा तब आपको इसके बहुत सारे फायदे भी मिलते है। तो चलिए आप किसी को भुलाने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते है जो कि नीचे निम्नलिखित रुप में बताए गए हैं।
- जब आप किसी को भुला देते हो तब वह आपको कभी भी मन ही मन तकलीफ नहीं पहुंचा सकता है और जब आपको मन ही मन किसी चीज की तकलीफ नहीं होगी तब आप हमेशा खुश रहोगे।
- जब आपको किसी की याद हमेशा तड़पाती रहती है और आप उसे भूल नहीं पाते हो तब ऐसे में आप डिप्रेशन में भी जा सकते हो और इस से अच्छा है कि आप उसे भुला दीजिए।
- जिनको हम भुलाना चाहते है उनकी याद हमें हमेशा तड़पाती रहती है और आप कुछ कर भी नहीं पाते हो जिससे आपका मन हमेशा उलझन में रहता है। इन परेशानियों को पालने से अच्छा है कि आप उसे भूल जाओ।
- हम जिंदगी में आगे बढ़ सकते है और कुछ ऐसा कर सकते है जिसकी शायद आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
- अक्सर ठुकराए गए लोग ही जिंदगी में कुछ बड़ा करते है आपको भी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहिए और इसके लिए आपको उसे भुला ना जरूरी हैं।
- हम उसे भुला कर उसकी यादों से दूर हो जाते है और जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं।
- हम किसी की यादों को भुला कर जीवन में कुछ नया सीख सकते है और इतना ही नहीं इससे हम दूसरे को तकलीफ दे नहीं देंगे।
- जिस भी कारण से अगर उसने आपको छोड़ा है तो आपको उसे भुला कर कुछ कारण को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि अपनी कामयाबी में बदलना है ताकि सामने वाला खुद आपको एक दिन याद करें।
किसी को भुलाने का तरीका? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
Q. किसी को यादों से बाहर कैसे निकाले?
अगर आपको किसी को अपनी यादों से बाहर निकालना है तो आपको सबसे पहले उसके बारे में सोचना बंद कर देना है, उसकी चीजों को अपने आप से दूर रखना है, आप जितना हो सके उसके प्यार को भूलने के लिए अपने आप को व्यस्त रखना है।
Q. किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं?
किसी को कितने दिन में भुलाया जा सकता है यह आप पर निर्भर करता है और इतना ही नहीं हुआ आपकी कितने करीब है यह चीज भी काफी ज्यादा किसी को भूलने के लिए जिम्मेदार होती है। अगर आपके कोई सबसे ज्यादा करीब होता है तो उसे भूलने में आपको एक महीना या फिर कम से कम 1 साल भी लग सकता है। अगर आपके कोई ज्यादा करीब नहीं है तो आप उसे एक हफ्ते में या फिर एक दिन में ही भुला सकते हो।
Q. क्या सच्चा प्यार भुलाया जा सकता है?
अगर आपके सच्चे प्यार ने आपको धोखा दिया है या फिर आपको छोड़ दिया है, तब आप उसे आसानी से भुला सकते हो।
Q. क्यों किसी को भूलना आसान नहीं होता?
क्योंकि हमें डर लगता है, कि हम उससे दूर चले जाएंगे तो कैसे जी पाएंगे और साथ ही साथ क्या हमें दोबारा से वैसा साथी मिल पाएगा या फिर नहीं। यही बातें हमें सताती है, जिससे हम किसी को आसानी से भूल नहीं पाते।
Kisi Ko Bhulane Ka Tarika [ Video Guide ]
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को Kisi Ko Bhulane Ka Tarika क्या है? के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है, कि किसी को भी भुलाने में हमारा यह लेख आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा।
यदि एक उपयोगी साबित हुआ है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी या फिर प्रश्न के जवाब के लिए आप हमारे फ्री में व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।