जिस प्रकार से लोगों को बीएफ मतलब क्या होता है? के बारे में पता नहीं होता है ठीक उसी प्रकार के लोगों को I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga इसके बारे में जानना चाहते है। वैसे तो इस प्रश्न का सीधा सा जवाब है इसका रिप्लाई करने के लिए आपको ‘आई लव यू टू मच’ बोलना है या फिर ‘आई लव यू’ बोल देना है। मगर हर बार एक ही उत्तर देना कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगता बोरिंग सा वर्ड भी लगने लगता हैं।
- I Love You So Much का हिंदी में मतलब
- I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga
- 1. “I Love You Forever”
- 2. “I Love You A Lot”
- 3. “You Are The My HeartBeat”
- 4. “You Are The Very Precious In My Life”
- 5. “You Are The Only My Soulmate”
- 6. “You Are My Lucky Charm”
- 7. “You Are The Only Responsible For My Happiness”
- 8. “I Can't Live Without You”
- 9. “I Can't Forget You Forever In My Life”
- 10. “I Need You Forever In My Life”
- 11. “You love me I love you”
- I Love You So Much के रिप्लाई संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर
इसीलिए मेरे प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को ‘आई लव यू सो मच’ का रिप्लाई देने के कुछ यूनिक तरीके बताएंगे जो कि सामने वाले को भी इंप्रेस कर सकते है। अगर आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को किस का एक प्यारा सा यूनिक रिप्लाई देना चाहती हो या देना चाहते हो ताकि आप सामने वाले का दिल जीत सको तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़िए हम आपको आज किस विषय पर बेस्ट टिप्स प्रदान करने वाले हैं।
I Love You So Much का हिंदी में मतलब
I Love You So Much का हिंदी में मतलब मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता/करती हूं होता है। भोजपुरी भाषा में इसे का तू हमसे प्यार करेलू/करेला होता है।
चलिए अब हम आप सभी लोगों को नीचे टेबल के माध्यम से इसके कुछ अन्य भाषा में मतलब को समझाते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।
भाषा | I Love You So Much का मतलब |
हिंदी | मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता/करती हूं |
संस्कृत | किं त्वं मया स्निहयसि |
भोजपुरी | का तू हमसे प्यार करेलू/करेला |
बंगाली | তুমি কি আমাকে ভালোবাসো |
उर्दू | کیا تم مجھے سے محبت کرتے ہو |
तेलुगू | నువ్వు నన్ను ప్రేమిస్తున్నావా |
मलयालम | എന്നെ ഇഷ്ടമാണോ |
मराठी | तू माझ्यावर प्रेम करतोस का |
I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga
आई लव यू सो मच का रिप्लाई देने के लिए आप सामने वाले को अपने मन में उसकी फीलिंग के आधार पर I don’t love you, I love you so much ever and forever दोनों में से कोई भी चीज बोल करके रिप्लाई कर सकते हो।
यदि आपको इसके अलावा कुछ और यूनिक तरीके से इसका रिप्लाई देना है तो आपको फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है यहां पर हमने आई लव यू सो मच का रिप्लाई देने के कई अन्य तरीकों के बारे में भी बताया है जो कि नीचे विस्तार से बताए गए है और आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ करके अपने लिए बेस्ट रिप्लाई का चुनाव कर सकते हो।
1. “I Love You Forever”
जब तुम्हें कोई आई लव यू सो मच बोले तब आपको उसे ‘I love you forever’ इसका रिप्लाई देना है। इसका हिंदी में मतलब होता है ‘मैं तुम्हें हमेशा चाहूंगा’ या फिर ‘मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा’।
जब आप सामने वाले को कुछ इस प्रकार का रिप्लाई करोगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा और इतना ही नहीं आपका जीएफ बीएफ भी आपके इस रिप्लाई से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो जाएगा। यह कुछ यूनिक लाइन है जो सभी को ट्राई करनी चाहिए।
2. “I Love You A Lot”
अगर आपकी गर्लफ्रेंड, वाइफ आपको आई लव यू कहती है या फिर आई लव यू सो मच ही कहती है तब तब ऐसे में आपको उसे इसका प्यारा सा उत्तर ‘आई लव यू अलॉट’ के रूप में देना चाहिए। इसका मतलब होता हैं।
कि ‘मैं तुमसे बहुत ही ज्यादा प्यार करता हूं या फिर प्यार करती हूं’। इस प्रकार का भी रिप्लाई हमें अपने पार्टनर को देना चाहिए या यूनिक होता है और इसे बार-बार लोग यूज़ भी नहीं करते है परंतु कुछ प्रोफेशनल लोग इस शब्द का या इस लाइन का यूज करना पसंद करते हैं।
3. “You Are The My HeartBeat”
‘तुम मेरी दिल की धड़कन हो’ ‘यू आर द माय हार्ट बीट’ का यही मतलब होता है। तुम्हारे दिल की धड़कन मेरे दिल की धड़कन से जुड़ी है और इसीलिए आज मैं तुमसे दूर होकर भी जिंदा हूं। यह कैसा जवाब है जो हर एक पार्टनर अपने पार्टनर के मुंह से सुनना पसंद करता हैं।
आप इस प्रकार का रिप्लाई दे कर अपने किसी भी पार्टनर को इंप्रेस कर दोगे अगर आपको वह इग्नोर भी करता रहेगा या फिर करती रहेगी तो इस शब्द को सुनने के बाद वह आपसे दूर नहीं रह पाएंगे।
4. “You Are The Very Precious In My Life”
‘यू आर द वेरी प्रेशियस इन माय लाइफ’ का मतलब होता है कि ‘तुम मेरे जीवन में सबसे कीमती और बहुमूल्य हो’ मेरे जीवन में आज जितनी भी कीमती चीजें मौजूद है और जिनका मैं इस्तेमाल करता हूं उन सभी से भी कई गुना ज्यादा कीमती मेरे जीवन में सिर्फ तुम हो।
और तुम से कीमती मेरे लिए कोई भी चीज नहीं। दुनिया का सबसे महंगा सुख भी तुम्हारे आगे मेरे लिए कुछ भी नहीं है। मेरे प्यारे दोस्तों यह एक ऐसी प्यार भरी लाइन है जो किसी को भी इंप्रेस कर सकते है और इतना ही नहीं किसी को भी इमोशनल करने की भी यह लाइन क्षमता रखती हैं।
यह भी पढ़ें
5. “You Are The Only My Soulmate”
‘यू आर द ओनली माय सोलमेट’ का हिंदी में मतलब ‘तुम मेरे शरीर के साथ-साथ आत्मा की भी साथी हो’ ‘आई लव यू सो मच’ का रिप्लाई देने के लिए यह लाइन सबसे बेस्ट लाइन हैं।
अगर आप अपने पार्टनर को इस लाइन के जरिए रिप्लाई दोगे तो उसे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा। किसी को प्रपोज करने के लिए भी ऑनलाइन काफी ज्यादा कारगर लाइन है और सामने वाले को इस लाइन का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं।
6. “You Are My Lucky Charm”
जब आपको किसी लड़के को प्रपोज करना हो या फिर किसी लड़की के कहे गए ‘आई लव यू’ का रिप्लाई देना है तब आप ऐसे में आपको उसे ‘यू आर माय लकी चार्म’ कह करके रिप्लाई देना चाहिए क्योंकि इसका मतलब ‘तुम मेरे लिए बहुत ही लकी या फिर भाग्यशाली हो’ होता हैं।
अब भला ऐसा कौन होगा जो इस प्यारे से शब्द या फिर इस प्यारी सी लाइन को सुनने के बाद आपसे इंप्रेस नहीं होगा या फिर आप से प्यार नहीं करना चाहेगा यह बहुत ही प्यारे शब्द और प्यारी लाइने होती है जो सभी को प्रभावित कर सकती हैं।
7. “You Are The Only Responsible For My Happiness”
जब कोई आपको सामने से कहे की ‘आई लव यू सो मच’ तब आपको इसका एक प्यारा सा रिप्लाई ‘यू आर द ओनली रिस्पांसिबल फॉर माय हैप्पीनेस’ जिसका हिंदी में मतलब ‘मेरी खुशियों की वजह सिर्फ तुम ही हो’ होता है। मेरे जीवन में जब कभी भी कोई पल खुशी का आती हैं।
तो वह पल सिर्फ तुम्हारे जरिए ही मेरे जीवन में आता है क्योंकि तुम मेरी सभी खुशियों की वजह बनती हो या बनते हो। आप सामने वाले को कुछ इसी तरह के का रिप्लाई करिए देखिए वह कैसे आपको कभी भुला भी नहीं सकेगा और आप से काफी इंप्रेस हो जाएगा।
8. “I Can’t Live Without You”
‘आई कांट लीव विदाउट यू’ जिस का हिंदी में मतलब ‘तुम्हारे बगैर जीना नामुमकिन है या फिर संभव है’ यह होता है। यह दिल से दिल के लगाव को जोड़ने का काम करता है और यह यह लाइन अपने आप में प्रेमी प्रेमिकाओं के दिन को काफी ज्यादा लो खाती है और उन्हें एक दूसरे की याद भी तड़पाती है। यह शब्द बहुत ही ज्यादा प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए मायने रखता हैं।
और हर एक प्रेमी प्रेमिका अपने पार्टनर से इस शब्द को सुनने की उम्मीद रखता है या फिर लगती ही है। बस आपको इस लाइन का रिप्लाई आई लव यू के बदले में दे देना है फिर देखिए सामने वाला आप से कैसे इंप्रेस हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें
9. “I Can’t Forget You Forever In My Life”
अगर आपको कोई सामने से ‘आई लव यू सो मच’ या फिर सिर्फ ‘आई लव यू’ बोलता है तो आपको भी उसका कोई प्यारा सा रिप्लाई देना चाहिए ताकि सामने वाला आपके रिप्लाई से इंप्रेस हो जाए और आपको कभी भी चाह कर भी भुलाने की कोशिश करें तो भुला ना पाए।
आपको इसका रिप्लाई सामने वाले को देने के लिए ‘आई कांट फॉरगेट यू फॉरएवर इन माय लाइफ’ बोलना चाहिए इसका हिंदी में मतलब ‘मैं कभी भी तुम्हें अपने जीवन में नहीं भूल पाऊंगा या भूल पाऊंगी’।
इस लाइन का सामने वाले पर बहुत ही ज्यादा गहरा असर पड़ेगा और वह आपको कभी भी नहीं भूल पाएगा और इतना ही नहीं आपके बीच में अगर दूरियां भी होंगी तो वह दूरियां कम हो जाएंगी।
10. “I Need You Forever In My Life”
प्यार में वह लाइन ही क्या जो किसी को बोलने पर प्रभावित ना करें और वह शब्द ही क्या जिसकी प्यार में कोई वैल्यू ही ना हो। जब सामने वाला आपको प्यार भरी लाइन बोलने की क्षमता रखता है तब आपको ऐसे में इसका रिप्लाई भी कुछ अपने अलग ही अंदाज में करना चाहिए ताकि सामने वाला आपसे काफी ज्यादा प्रभावित हो सके।
आपको कहना चाहिए कि ‘नीड यू फॉरएवर इन माय लाइफ’ जिसका हिंदी में मतलब ‘मेरे जीवन में तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत है और हमेशा रहेगी’ होता है। यह एक ऐसी प्रभावित करने वाली लाइन है जो हर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से और हर एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से सुनना पसंद करती हैं।
11. “You love me I love you”
अगर आपको कोई आई लव यू बोले तो आप उसे इसके रिप्लाई में यू लव मी, आई लव यू बोल सकते हो जिस का हिंदी में मतलब होता है तुम मुझे प्यार करते हो/ करती हो मैं भी तुम्हें प्यार करता/ करती हूं, होता है। इस प्रकार का भी आई लव यू का रिप्लाई बेस्ट रिप्लाई माना जाता है।
यह भी पढ़ें
I Love You So Much के रिप्लाई संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर
यहां पर हमने आई लव यू सो मच के रिप्लाई से संबंधित आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कई अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।
Q. आई लव यू सो मच का रिप्लाई क्या होता है?
लव यू सो मच का रिप्लाई ‘आई लव यू फॉरएवर’ और कुछ इसी प्रकार के अन्य प्यार भरी लाइनों का रिप्लाई होता हैं।
Q. आई लव यू सो मच का क्या मतलब होता है?
आई लव यू सो मच का मतलब ‘मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं या फिर करती हूं’ होता हैं।
Q. गूगल आई लव यू सो मच का हिंदी में मतलब?
गूगल से आई लव यू सो मच का मतलब पूछने पर गूगल बताता है कि मुझे तुमसे बहुत प्यार हैं।
Q. आई लव यू के बाद क्या बोले?
आई लव यू के बाद आई लव यू माय लव या फिर आई लव यू फॉरएवर एंड एवर बोल सकते हैं।
Q. I love YOU का दूसरा नाम क्या है?
आई लव यू का दूसरा नाम मुझे तुमसे प्यार है, होता है।
निष्कर्ष
आज के हमने अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को ‘I Love You So Much Ka Reply Kya Hoga’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक सिद्ध हुई होगी।
यदि आप लोगों के लिए यह जानकारी उपयोगी और सहायक सिद्ध हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले एवं आज के इस जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल या फिर जवाब के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।
your article so amazing and informative. Your writing skill is also very well. Your article is really addictive. Keep posting. keep sharing the knowledge. I love to read your articles.
thank you