दोस्त हम अपने रोजमर्रा के जीवन में न जाने कितने ऐसे इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल करते है, जिसका हमें सही मतलब ही नहीं पता होता और यहां तक कि उसका बेस्ट रिप्लाई क्या देना है? इसके बारे में भी नहीं पता होता। जब हमें कोई चीज पसंद आती है तो हम उसे आई लाइक इट बोल करके अपनी फीलिंग बताते हैं।
- आई लाइक यू का रिप्लाई क्या होगा
- आई लाइक यू का रिप्लाई देने की अन्य तरीके
- 1. I Like You More Than You
- 2. “Thank You” Doesn’t Mean “I Like You Too”
- 3. “I'm sorry, but I Don't Think of You That Way”
- 4. “I’m Crazy Like You”
- 5. “I DON’T LIKE YOU”
- 6. “Time to Think Things Over”
- 7. “Give an Honest Reply”
- 8. “I Like You So Much”
- 9. “I Like You A Whole Lot”
- 11. “I Like You Lately”
- 12. “Of Course You Do”
- 13. “I’m Yours, Forever”
- आई लाइक यू का रिप्लाई देने की अन्य तरीके
- आई लाइक यू का रिप्लाई अदर लैंग्वेज में क्या होगा
- लाइक यू का उत्तर देते समय किन बातों का ध्यान रखें
- लाइक के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
- I Like you Ka Reply Kya Hoga Video
मैं आपको अपने इस लेख के माध्यम से I Like you Ka Reply Kya Hoga के बारे में बताने वाला हूं। जब आप किसी को पसंद होते हो तो सामने वाला आई लाइक यू बोलता है ऐसे में हमें इसका क्या बेस्ट रिप्लाई देना चाहिए इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को सही से पता होता है, इसीलिए हमने सोचा कि क्यों न इसी विषय पर आपकी सहायता के लिए यह लेख प्रस्तुत किया जाए। इस बारे में कंप्लेंट जानकारी के लिए आप ले को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े।
आई लाइक यू का रिप्लाई क्या होगा
यदि आपको सामने से कोई आई लाइक यू बोले तो आप उसको इसके रिप्लाई में आई रियली लाइक यू टू बोल सकते/सकती हो या फिर आप चाहो तो I like You Too बोल कर भी इसका सिंपल रिप्लाई दे सकते हो।

आई लाइक यू का रिप्लाई देने की अन्य तरीके
हमने निचे आई लाइक यू का रिप्लाई के अन्य 13 तरीके बताये है जिनके माध्यम से आप बड़ी हे आसानी के साथ I Like You का रिप्लाई दे सकते है।
1. I Like You More Than You
I Like You More Than You इसका मतलब होता है मुझे तुम तुमसे भी ज्यादा पसंद हो। अगर आपको कोई आई लाइक यू बोले तो आप इस प्रकार से उसे आसानी से अपने फीलिंग को बता सकते हो और सामने वाले को भी इस प्रकार का जवाब काफी ज्यादा पसंद आएगा।
2. “Thank You” Doesn’t Mean “I Like You Too”
अगर आपको कोई आई लाइक यू बोलता है तो आप अगर उसे पसंद नहीं करते हो या फिर अभी आपके मन में उसके लिए ऐसी कोई फीलिंग नहीं है तब आप ऐसे में उसे “Thank You” Doesn’t Mean “I Like You Too” बोल कर रिप्लाई कर सकते हो जिसका मतलब धन्यवाद पर मैं भी आपको पसंद करता हूं या करती हूं ऐसा जरूरी नहीं है।
3. “I’m sorry, but I Don’t Think of You That Way”
अगर आपको कोई आई लाइक यू बोलता है और आप उसके बारे में कुछ ऐसा नहीं सोचते तब ऐसे में आप सामने वाले को “I’m sorry, but I Don’t Think of You That Way” बोल करके रिप्लाई कर सकते हो इसका मतलब होता है कि मैं चाहता/ चाहती हूं मेरा ख्याल आपके बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है और सामने वाला अगर समझदार होगा तो वह कभी भी आपको आगे से ऐसा नहीं बोला और आपके पॉजिटिव रिप्लाई का वेट करेगा।
4. “I’m Crazy Like You”
जब हम किसी के साथ रिलेशनशिप में रहते है या फिर जो आपसे प्यार करता है वह कभी-कभी हमें आई लाइक यू जैसे शब्दों का उपयोग करके अपनी फीलिंग का एहसास हमें दिलाता है और तब हम उसका रिप्लाई “I’m Crazy Like You” बोल कर के दे सकते हो जिस का हिंदी में मतलब मैं भी तुम्हें बहुत ज्यादा पसंद करता/ करती हूं। इस प्रकार का रिप्लाई भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है और यह एक यूनिक रिप्लाई है।
5. “I DON’T LIKE YOU”
अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति आई लाइक यू बोलता है इसे आप बिल्कुल भी पसंद नहीं करते या फिर आपके मन में उसके प्रति कभी भी ऐसी फीलिंग रही ही नहीं है तो ऐसे में आप उसका रिप्लाई “I DON’T LIKE YOU” बोलकर कह सकते हो जिस का हिंदी में मतलब मैं तुम्हें पसंद नहीं करता/ करती होता है। इस प्रकार के जवाब से सामने वाले को पता चल जाता है कि आपके मन में उसके लिए किसी भी प्रकार की कोई भी ऐसी फीलिंग नहीं है जैसा वह समझ रहा/ रही है।
6. “Time to Think Things Over”
कभी-कभी हमें सामने से कोई ऐसा आई लाइक यू बोलता है जिसका जवाब देने में हमें काफी ज्यादा कन्फ्यूजन होता है और हमारे मन में उसके प्रति फीलिंग ना तो हां के लिए होती है और ना ही ना के लिए होती है और ऐसे में अगर आप सामने वाले को साधारण जवाब देना चाहते हो तो “Time to Think Things Over” बोलकर रिप्लाई दे सकते हो जिस का हिंदी में मतलब मुझे इस विषय पर सोचने के लिए थोड़ा समय दो या फिर थोड़ा समय लग सकता है, होता है।
7. “Give an Honest Reply”
अगर आपको कोई आई लाइक यू बोल रहा है और आप उसकी फीलिंग को समझ नहीं पा रहे हो और ऐसे में आपको उसका रिप्लाई भी देना है परंतु समझ में नहीं आ रहा है कि क्या वह सामने वाला सही में आपको पसंद करता है या फिर बस यूं ही मजाक मजाक में आई लाइक यू बोल रहा है। इस प्रकार की परिस्थिति में आपको सामने वाले को “Give an Honest Reply” बोल कर जवाब दे सकते हो इसका सीधा हिंदी में मतलब होता है कि तुम अपना सही में रिप्लाई दो कि तुम्हारी फीलिंग सच में सही है या फिर तुम बस यूं ही मजाक में इन शब्दों का उपयोग कर रहे हो/ कर रही हो।
8. “I Like You So Much”
कभी-कभी हमें जब कोई आई लाइक यू बोलता है तब अचानक से समझ नहीं आता कि हम उसका उत्तर क्या दें या फिर तुरंत ही उसे ऐसा क्या बोले कि सामने वाले को भी अच्छा लगे तब ऐसे में आप सामने वाले को इसका बेस्ट रिप्लाई देने के लिए और अपनी फीलिंग को जाहिर करने के लिए “I Like You So Much” बोलकर रिप्लाई दे सकते हो इसका हिंदी में मतलब मैं भी तुम्हें बहुत बहुत बहुत पसंद करता/ करती हूं, होता है।
9. “I Like You A Whole Lot”
यदि आपको कोई कहता है कि मैं तुम्हें बहुत ज्यादा पसंद करता हूं यानी कि आई लाइक यू सो मच तब ऐसे में आपको उसे कुछ ऐसा रिप्लाई करना चाहिए जिससे सामने वाला भी काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाए और आपकी फीलिंग को अच्छी तरीके से समझ सके। यदि सामने वाले को भी आप बहुत अच्छे तरीके से पसंद करते हो तो ऐसे में आपको आई लाइक यू का रिप्लाई “I Like You A Whole Lot” बोल कर दे देना चाहिए जिसका हिंदी में मतलब मैं तुम्हें सच में बहुत ज्यादा पसंद करता/ करती हूं, होता है।
11. “I Like You Lately”
अगर आप किसी ऐसे को जानते हो जो आपको पसंद करता है इस बात का एहसास आपको अच्छी तरीके से है परंतु उसने कभी भी यह बात आपसे अब तक जाहिर नहीं की और अचानक से एक दिन वह आपको यह बात जाहिर करता है और बोलता है कि आई लाइक यू और आपके मन में भी उसके प्रति वही फीलिंग रहती है परंतु आप भी कहीं ना कहीं उसे इस बात को जाहिर नहीं कर पाते तो जब भी सामने वाला आई लाइक यू बोलकर आपको अपनी फीलिंग बताएं तब आप ऐसे में सामने वाले को “I Like You Lately” इंग्लिश में बोल कर रिप्लाई कर सकते हो जिस का हिंदी में मतलब मैं भी तुम्हें हाल ही से पसंद करता/ करती हूं, होता है।
12. “Of Course You Do”
कभी-कभी हमें कोई ऐसा आई लाइक यू बोलता है जिसके बारे में पहले से ही पता होता है कि वह हमें पसंद करता है और उसे भी इस बात का पूरा का पूरा एहसास होता है कि हमको मालूम है की मैं उसे पसंद करता हूं/ करती हूं। ऐसी परिस्थिति में सामने वाले को आप अगर कोई आई लाइक यू बोले तो “Of Course You Do” बोल का रिप्लाई देना चाहिए जिसका मतलब होता है कि मुझे पता है कि तुम मुझे पसंद करते/ करती हो, होता है।
13. “I’m Yours, Forever”
अगर आपको कोई बहुत प्यार करता है और आप भी उसे प्यार करते हो और एक दिन वह आपसे अचानक अपने प्यार का इजहार आई लाइक यू कह कर बोलता है तो ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि उसे कुछ ऐसा बोलें जिसे सामने वाले को अच्छा लगे और वह आपके रिप्लाई से इंप्रेस हो जाए। यदि आप कुछ ऐसा बोलना चाहते हो जो सामने वाले को इंप्रेस करे तब ऐसे में आप आई लाइक यू के रिप्लाई में “I’m Yours, Forever” बोलकर रिप्लाई दे सकते हो इसका हिंदी में मतलब मैं सदैव तुम्हारा/ तुम्हारी हूं, होता है।
आई लाइक यू का रिप्लाई अदर लैंग्वेज में क्या होगा
चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे आई लाइक यू का रिप्लाई और दूसरी भाषा में क्या होगा? के बारे में भी बता देता हूं और आप इसके लिए नीचे टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।
भाषा | I Like You का दूसरी भाषा में रिप्लाई |
---|---|
मराठी | मला तुम्ही खरोखर आवडता |
गुजराती | હું ખરેખર તમને પસંદ કરું છું |
बंगाली | আমি আসলেই তোমাকে পছন্দ করি |
यह भी पढ़ें
लाइक यू का उत्तर देते समय किन बातों का ध्यान रखें
लाइक के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
Q. आई लाइक यू का मतलब क्या होता है?
आई लाइक यू का मतलब होता है कि मैं तुम्हें पसंद करता/करती हूं।
Q. आई लाइक यू क्यों बोला जाता है?
जब हमें कोई चीज सबसे ज्यादा पसंद होती है और हम उसके प्रति आकर्षित होने लगते हैं तब अपनी फीलिंग जाहिर करने के लिए आई लाइक यू बोलते हैं।
I Like you Ka Reply Kya Hoga Video
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस लेख के माध्यम से लड़के एवं लड़कियों को I Like you ka reply kya hoga के बारे में बेस्ट जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि इस विषय पर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी और सहायक साबित हुई होगी।
यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर शेयर करना ना भूले। किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी या फिर प्रश्न के जवाब चाहिए आप हमारे फ्री में व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
Hii
HELLO