गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करे – 5+ उपयोगी टिप्स

यदि आपकी गर्लफ्रेंड को इंग्लिश में बात करना पसंद है और आप भी उसे इंप्रेस करने के लिए इंग्लिश में बात करना चाहते हो परंतु कहीं ना कहीं आपको इससे संबंधित समस्या आती है या फिर आप संकोच करते हो कि आप उसके सामने सही से इंग्लिश में बात कर पाओगे या फिर नहीं।

यदि कुछ ऐसे ही सवाल आपके मन में आते रहते है और आपको सही से समझ नहीं आता या फिर सही जवाब नहीं मिल पाता की Girlfriend Se English Me Baat Kaise Kare तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है आज हम आप लड़कों के लिए लड़कियों से या फिर गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने की एक से बढ़कर एक तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।

Table Of Contents
  1. गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करे
  2. गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के फायदे
  3. गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करे? | Girlfriend Se English Me Baat Kaise Kare? [Video]
  4. गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करें? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के लिए आपको सबसे पहले अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाना है, यदि आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करें और इसके अलावा आप इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करते रहें। 

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के और भी कारगर तरीकों के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और प्रत्येक टिप्स को अच्छे से पढ़ एवं समझे तभी आपको आज आपके सवाल का सही से जवाब मिल सकेगा और समझ में आएगा। 

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करे

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के लिए आप खुद इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे, इंग्लिश बोलने में बिल्कुल भी शर्म ना करें, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन करें और खुद भी ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश वर्ड मीनिंग याद करें इससे आप आसानी से इंग्लिश बोलना सीख जाओगे।

इसके अतिरिक्त गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के लिए आप थोड़ी बहुत इंग्लिश में उसके साथ बात करते रहें, दूसरे लोगों के साथ में भी इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे और इसके अलावा खुद हो सके तो ऑनलाइन यूट्यूब के सहारे आप किसी अन्य माध्यम से इंग्लिश सीखे।

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करके उसे इंप्रेस करने के लिए आपको कुछ और भी कारगर तरीके को फॉलो करना होगा और हमने उन तरीकों के बारे में नीचे आपको विस्तार से जानकारी दी है एवं आप इन जानकारी को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और अच्छे से पढ़ें एवं समझने का प्रयास भी करें। 

1. इंग्लिश बोलने का कॉन्फिडेंस लाएं

किसी भी चीज को करने के लिए या फिर कोई भी काम की शुरुआत करने के लिए हमें सबसे पहले अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाने की सबसे ज्यादा जरूरत है। यदि आपके अंदर किसी भी चीज को करने का या फिर किसी भी चीज को सीखने का कॉन्फिडेंस होगा।

तो आप उस चीज को आसानी से और जल्दी सीखोगे भी। यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करना चाहते हो और उसे इंप्रेस करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने अंदर इंग्लिश में बात करने का कॉन्फिडेंस लाएं।

2. अपने इंग्लिश नॉलेज की जांच करे

सबसे पहले तो आपको गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के लिए खुद यह पता होना चाहिए कि आपको कितने लेवल तक इंग्लिश आती है अर्थात आप किस हद तक इंग्लिश में बातें कर सकते हो और समझ सकते हो। यदि आपको इसका पता चल जाए।

और आपको मालूम हो कि हमें इतना ही इंग्लिश आता है और हम इसी लेवल तक इंग्लिश में की गई बातों को आसानी से समझ सकते है तो आपको उससे आगे इंग्लिश सीखने की शुरुआत करनी है और इससे आपको इंग्लिश सीखने में एवं अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने में आसानी होगी।

3. खुद इंग्लिश में वर्ड मीनिंग याद करे

जब आपको यह पता चल जाता है कि आपको इस हद तक इंग्लिश आती है तब आप आसानी से यह समझ जाते हो कि आपको आगे कहां से शुरुआत करनी है। आप अपने इंग्लिश को मजबूत करने के लिए और इंग्लिश सीखने के लिए खुद इंग्लिश में सभी वर्ड मीनिंग को याद करना शुरू करें। 

और जितना हो सके उतना आप रोजाना वर्ड मीनिंग को याद करने की कोशिश करें इससे आपकी इंग्लिश धीरे-धीरे मजबूत होना शुरू हो जाएगी और यह एक प्रकार से इंग्लिश सीखने का पिलर होता है। 

4. खुद इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करे

यदि आपको दूसरों के सामने इंग्लिश बोलने में शर्म आती है तो आप इसकी प्रैक्टिस खुद अकेले कर सकते हो। आप किसी शीशे के सामने खड़े होकर यह अमेजिंग करें कि आपके सामने कोई खड़ा है। 

और आप उससे इंग्लिश में बातें कर रहे हो इससे आप इंग्लिश बोलना सीखोगे ही और साथ में लोगों के सामने इंग्लिश में बात करने का डर जो आपके मन में है वह भी धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा। 

5. गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में चैट करे

यदि आपको लगता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में सामने से बात नहीं कर सकते परंतु कहीं ना कहीं आप उसके साथ चैट पर इंग्लिश में बात जरूर कर सकते हो तो आपको इसी के साथ शुरुआत करनी चाहिए। 

यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में क्या चैट करोगे तो इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े और समझे एवं गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में चैट करने की शुरुआत करें। 

  • लड़के का चैट मैसेज: Hi sweetheart, How are you. ( हाय स्वीटहार्ट, तुम कैसी हो? )
  • लड़की का लड़के को रिप्लाई: Nothing sweety, I am just chilling now and what about you. ( कुछ नहीं स्वीटी, मैं बस बैठी हूं और तुम बताओ क्या कर रहे हो? )  
  • लड़के का मैसेज: Same there, I am just missing you.  ( मैं भी वही कर रहा हूं पर तुम्हें मिस भी कर रहा हूं )
  • लड़की का लड़के को रिप्लाई: Ohh! My sweetie, Now I want to meet you soon. ( ओह! मेरे स्वीटी, मेरा अब तुमसे मिलने का मन कर रहा है ) 
  • लड़के का चैट मैसेज: OK then, If you are free tomorrow then can we go for a romantic date? ( फिर ठीक है, अगर तुम कल खाली हो तो क्या हम रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं? )
  • लड़की का लड़के को रिप्लाई: Ok done, And I am so excited for our romantic date. ( चलो ठीक है, और मैं कल के रोमांटिक डेट को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक भी हूं )
  • लड़के का मैसेज: Ok done, So finally we will meet tomorrow. Bye, I love you and sweet missing you. ( चलो ठीक है,  अब हम कल फाइनल मिलने वाले हैं, आई लव यू स्वीटी और मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं अभी भी )
  • लड़की का लड़के को रिप्लाई: I love you too my love. And I am also missing you. Ok bye, take care. Will meet tomorrow. ( आई लव यू टू मेरे लव और मैं भी तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं चलो कल मिलते हैं, अपना ध्यान रखना ) 

जरूरी टिप्स – कुछ इसी प्रकार के साथ आप अपनी गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में चैट करने की शुरुआत कर सकते हो और ऐसे रोजाना ही अनेकों टॉपिक्स पर बातें कर सकते हो। इससे आपकी इंग्लिश अच्छी होगी और गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने में भी आप नहीं करोगे और ना ही शर्मआ ओगे।

6. इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करे

यदि आप गर्लफ्रेंड को इंग्लिश में या फिर किसी भी लड़की को इंग्लिश में बात करके इंप्रेस करना चाहते हो तो आपको ऊपर बताए गए तरीके को करने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी करना है। 

इससे आपको और भी अच्छे से इंग्लिश बोलना आ जाएगा और आप इंग्लिश बोलने में काफी ज्यादा अच्छे भी हो जाएंगे इसीलिए अन्य तरीके को फॉलो करने के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करना भी ना भूलें। 

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात करने के फायदे

जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से या फिर किसी भी लड़की से इंग्लिश में बात करोगे वह हमेशा आपसे इंप्रेस रहेगी और उसे ऐसा नहीं लगेगा कि आपको इंग्लिश बोलना नहीं आता है या फिर आप उसके दोस्तों से मिलने लायक नहीं हो। इसके और भी फायदे जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

  • इंग्लिश में बात करने से कोई भी लड़की या फिर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे हमेशा इंप्रेस रहेगी।
  • आपकी गर्लफ्रेंड को कभी भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप एक आउटडेटेड लड़के हो
  • इंग्लिश में बात करने से आपस में अच्छा कम्युनिकेशन हो पाता है और एक दूसरे को भी इंग्लिश में बात करना अच्छा लगता है।
  • यदि आपको इंग्लिश में बात करना आएगा तो आपकी गर्लफ्रेंड अपनी अन्य दोस्तों से भी आपको जरूर मिल जाएगी ताकि आप उन्हें भी इंप्रेस कर सकें।
  • जिस किसी भी लड़की के बॉयफ्रेंड को इंग्लिश में बात करना आता है, उन्हें इस बात का गर्व होता है कि उनके बॉयफ्रेंड को इंग्लिश में बात करना आता है और वह अपने सहेलियों के बीच में भी अपना अच्छा इंप्रेशन जमाती है।

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करे? | Girlfriend Se English Me Baat Kaise Kare? [Video]

गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करें? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

हमने यहां पर गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में बात कैसे करें? के बारे में आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हैं।

Q. इंग्लिश चैटिंग में लड़कियों को कैसे प्रभावित करें?

इंग्लिश सेटिंग में लड़कियों को प्रभावित करने के लिए आप उन्हें पसंद आने वाले शब्दों का उपयोग करें और उनकी तारीफ में इंग्लिश शब्दों का उपयोग करें।

Q. पहली बार किसी लड़की या गर्लफ्रेंड से इंग्लिश में कैसे बात करें?

आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उनसे मिले और सामने से इंग्लिश में बातें करने की शुरुआत करें।

Q. गर्लफ्रेंड को इंग्लिश में बात करके कैसे इंप्रेस करें?

आप उसके साथ ऐसे-ऐसे रोमांटिक शब्दों का उपयोग करके इंग्लिश में बातें करें जिसे सुनने के बाद वह इंप्रेस हो जाए और उसे काफी अच्छा लगे। आप इंग्लिश में रोमांटिक शब्द इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं।

Q. इंग्लिश में गर्लफ्रेंड कैसे लिखा जाता है?

इंग्लिश में गर्लफ्रेंड, girlfriend ऐसे लिखा जाता है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस लेख के जरिए Girlfriend Se English Me Baat Kaise Kare के बारे में बेस्ट टिप्स प्रदान किया है और हमें उम्मीद है कि लड़कों के लिए हमारा आज का यह लेख काफी ज्यादा सहायक और उपयोगी जरूर साबित हुआ होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए या टिप्स के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का फ्री में इस्तेमाल करना ना भूले। 

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Abhishek Maurya

मेरा नाम Abhishek Maurya है और मैं वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं इस ब्लॉग के ओनर के साथ-साथ हिंदी कंटेंट राइटिंग का भी काम करता हूँ। मुझे रिलेशनशिप के ऊपर लिखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में अवश्य दे। हमारी वेबसाइट को सपोर्ट करें क्योंकि यही हमारा सब कुछ है और आप लोगों के सपोर्ट से हमें सहयोग मिलेगा। हमारी वेबसाइट को आप अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।  

Leave a Reply